8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गुमला की शुभांगी ने जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गुमला की शुभांगी ने जीता स्वर्ण पदक

गुमला. एमिटी विवि नोएडा में भारतीय विवि संघ (एआइयू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 38वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गुमला झारखंड की बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरव ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने क्षेत्र व राज्य का गौरव बढ़ाया है. तीन से सात मार्च तक चले प्रतिष्ठित महोत्सव में शुभांगी क्षितिजा ने भारत में उद्यमिता व स्टार्टअप कल्चर का उदय विषय पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर एलोकुशन (संभाषण) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देशभर के 140 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया. शुभांगी क्षितिजा वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय में तृतीय वर्ष की स्नातक छात्रा हैं. शुभांगी ने इससे पूर्व भारत मंडपम, नयी दिल्ली में आयोजित यंग लीडर्स डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रभावशाली प्रेजेंटेशन देकर अपनी विशिष्ट प्रतिभा का परिचय दिया था. इसके अलावा, शुभांगी ने क्षेत्रीय युवा महोत्सव में भी स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया था. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आयोजित 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शुभांगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया था. शुभांगी ने अपनी सफलता को गुमला व महामना मदन मोहन मालवीय जी को समर्पित किया. शुभांगी के माता-पिता सुदेश सिंह व सुषमा सिंह ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महिला दिवस पर शुभांगी की यह गौरवपूर्ण सफलता क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel