16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू

वृंदावन के कथावाचक पंडित कुंज बिहारी शुक्ल ने सुनायी कथा

गुमला. श्री गोपाल मंदिर परिवार लोहरदगा रोड गुमला ने मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत मंगलवार को हुई. दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा में अपराह्न 12 बजे से सांयकाल चार बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जा रही है. कथा प्रवक्ता श्रीधाम वृंदावन के पंडित कुंज बिहारी शुक्ल श्रीमद भागवत कथा सुनायी. आठ दिसंबर को पूर्णाहूति व भंडारा के साथ कथा का समापन होगा. मौके पर आरएसएस के प्रचारक शम्मी, संरक्षक अनिल आनंद बब्बू, अरुण साहू, निर्मल गोयल, प्रमोद अग्रवाल, चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव सह मंदिर परिवार के सदस्य बबलू वर्मा, मंदिर परिवार के अध्यक्ष सुमित साबू, विवेक अधिकारी, न्यू विशाल क्लब गुमला के अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा, पंकज साबू, अमर आनंद, आदर्श आर्यन, आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, आनंद कुमार, बिटटू कुमार, सुरेंद्र नारायण, किरण आनंद, शकुंतला मंत्री, सविता पाठक, गौरव कुमार, शशि रंजन, शंभु सिंह, शुभांकर कुमार, मुकेश वर्मा, अनमोल कुमार, किशोर रजक, राजू साहू, कुणाल कुमार, रोहित कुमार, अंजनी सिंह उपस्थित थे.

मोबाइल छोड़ पुस्तकों से दोस्ती करें : शम्मी

गुमला. शहर के लोहरदगा रोड स्थित गोपाल मंदिर परिसर में आरएसएस गुमला द्वारा संघ शताब्दी वर्ष पर धार्मिक व ज्ञान से भरी पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया. गोपाल मंदिर में शुरू हुए श्रीमद्भागवत कथा में आने वाले लोगों की भीड़ पुस्तक स्टॉल पर देखी गयी. दर्जनों पुस्तकों का वितरण किया गया. आरएसएस गुमला के प्रचारक शम्मी ने कहा है कि हमारा मकसद समाज को एकजुट करना है. समाज में जो बुराईयां हैं, उसे खत्म करने के लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा. उन्होंने कहा कि पुस्तकों में ज्ञान का भंडार है. साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे भी पुस्तकों में पिरोया गया है. इसलिए लोग मोबाइल छोड़ पुस्तकों से दोस्ती करें. इससे घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. बच्चों का आचरण व व्यवहार भी परिवार के अनुकूल रहेगा. मौके पर शिवम जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel