11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलएफआई उग्रवादियों की तलाश तेज, गुमला एसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Gumla news, Jharkhand news : बसिया अनुमंडल की पुलिस ने बचे-खुचे पीएलएफआई उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले पालकोट क्षेत्र में पुलिस अौर उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में पीएलएफआई के उग्रवादी भाग निकले थे. उनकी भी तलाश चल रही है.

Gumla news, Jharkhand news : गुमला (दुर्जय पासवान) : बसिया अनुमंडल की पुलिस ने बचे-खुचे पीएलएफआई उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले पालकोट क्षेत्र में पुलिस अौर उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में पीएलएफआई के उग्रवादी भाग निकले थे. उनकी भी तलाश चल रही है. वहीं, बसिया और कामडारा इलाके में कुछ गिने-चुने उग्रवादी बचे हुए हैं जो पुलिस के कारण छिपते फिर रहे हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है.

इसी मुहिम के तहत गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादियों को पकड़ने या मुठभेड़ में मार गिराने के इरादे से सर्च ऑपरेशन चलाया. एसपी समेत अन्य सभी अधिकारी व जवान मोटर साइकिल से उग्रवादियों के गढ़ कहे जाने वाले गांवों व जंगलों में घुसे. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. सभी बारिश में भींगते हुए उग्रवादियों को खोजते नजर आये.

Also Read: बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा सीसीटीवी, कर्मी और दलालों पर रहेगी नजर

एसपी ने बसिया प्रखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल बाघमुंडा जलप्रपात का भी अवलोकन किया. वहां की सुंदरता और 3 दिशाओं से बहने वाली नदियों को देखा. एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र का अगर सही से विकास हो, तो दूसरे जिले समेत अन्य राज्य के लोग यहां पिकनिक मनाने आसानी से पहुंच सकते हैं. बहुत ही खूबसूरत जगह है बाघमुंडा जलप्रपात.

एसपी ने अभियान के दौरान ग्रामीणों से बात भी की. उन्हें कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) और उग्रवाद के खिलाफ जागरूक किया. एसपी ने कहा कि अगर किसी परिवार का कोई सदस्य मुख्यधारा से भटक गया है, तो वह पुलिस के समक्ष हथियार डाल दें. मुख्यधारा से जुड़कर रहने में ही सभी की भलाई है. एसपी ने कहा कि उग्रवादी सरेंडर करें, जिससे वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं.

इस सर्च ऑपरेशन में एसपी के अलावा बसिया अनुमंडल के अतंर्गत बसिया और कामडारा क्षेत्र में एसपी के साथ एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, सार्जेंट मेजर रवींद्र यादव सहित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी अभियान में शामिल हुए.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel