सिसई. पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस बाबत डाड़हा गांव निवासी प्रफुल्ल भगत ने थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में उन्होंने प्रयाण पब्लिक स्कूल भदौली के संचालक श्रीराम सिंह व उसकी पत्नी मनीता देवी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदन में प्रफुल्ल भगत समेत ठगी के शिकार हुए अन्य 10 लोगों ने भी अपना हस्ताक्षर कर कार्रवाई करते हुए अपना पैसा वापस दिलाने की प्रशासन से गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अपने अति जरूरी निजी कार्य का हवाला देकर श्रीराम सिंह और मनीता देवी ने सभी से एक-एक कर मोटी रकम ठगी कर स्कूल को बंद कर अचानक फरार हो गये. संपर्क करने पर वे पैसा देने से इंकार कर रहे हैं. दर्ज केस के अनुसार प्रफुल्ल भगत से 10 लाख, रवींद्र साहू से 39 हजार, विक्रम कुमार साहू से 2.20 लाख, मुकेश कुमार से 4.50 लाख, पवन कुमार से 25 हजार, दीपक साहू से एक लाख, विक्रांत कुमार से 1.40 लाख, गौतम कुमार से 40 हजार, संगीता देवी से आठ हजार, उदय कुमार भगत से 11 लाख व राजमोहन साहू से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं स्कूल के लिए भाड़े पर जमीन देने वाले निरंजन सिंह का भी दो लाख रुपये किराया बकाया है. इसके अलावा स्कूल के शिक्षक अमित कुमार तिर्की, संजना कुमारी, काजल कुमारी, रीता, देवकी, खुशी कुमारी, रजमनी कुमारी, कौशल्या, पुनीता, संगीता आदि का भी कई महीनों का वेतन भुगतान नहीं किया है. इन लोगों ने सिसई बीइइओ को आवेदन देकर बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी विभाग इस दिशा पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

