डुमरी(गुमला). खूंटी जिले की पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में रातू सुंडील निवासी संदीप टोप्पो की हत्या मामले के आरोपी प्रदीप कुजूर (47) और उसके सहयोगी पवन लकड़ा (27), रोनित कुजूर (20) तीनों ग्राम आकाशी पकरीटोली, थाना डुमरी और सुमन सागर कुजूर (25) ग्राम केड़ेंग, थाना चैनपुर गुमला को डुमरी से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इस संबंध में डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का था. घटना 17 फरवरी की है. प्रदीप कुजूर वर्तमान में केजीबी विद्यालय बिशुनपुर में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत है. मृतक की पत्नी खुशबू का अपने प्रेमी प्रदीप के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका (खुशबू) ने अपने प्रेमी (प्रदीप) के साथ मिल कर अपने पति (संदीप) की हत्या करने का प्लान बना कर अपने पति की हत्या करवा दी थी. जिस समय संदीप टोप्पो अपनी पत्नी व पत्नी की सहेली के साथ रांची लौट रहा था. इस क्रम में कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रोड मालगो के पास संदीप टोप्पो की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस अधीक्षक खूंटी द्वारा कांड उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी की निशानदेही पर प्रेमी और उनके सहयोगियों को डुमरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. थानेदार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का था. अकाउंटेंट प्रदीप कुजूर और उसकी प्रेमिका, सहेली व चार युवकों ने मिल कर संदीप की हत्या की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है