सड़क सुरक्षा एक नियम नहीं, जीवन रक्षा का है संकल्प : भूषण बाड़ा

सड़क सुरक्षा माह. मैराथन दौड़ का आयोजन, विधायक, डीसी, एसपी समेत कई अधिकारी हुए शामिल
सिमडेगा. सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, एसपी श्रीकांत एस खोटरे समेत जिला स्तर के सभी पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पत्रकार व आम लोग शामिल हुए. मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का संदेश दिया गया. दौड़ संपन्न होने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा किये. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, समाज के हर नागरिक का सामूहिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें अधिकांश दुर्घटनाएं केवल लापरवाही व नियमों की अनदेखी से होती हैं. हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना, ये सभी हमारे लिए घातक साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं और यदि युवा सड़क सुरक्षा को गंभीरता से अपनायेंगे, तो आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित होंगी. कार्यक्रम के अंत में मैराथन दौड़ में महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, एसडीपीओ, डीटीओ, डीएसपी, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रावेल लकड़ा, एजाज अहमद, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन ,लखन गुप्ता, सोनी वर्मा आदि उपस्थित थे.
परिवार व समाज में सड़क सुरक्षा का संदेश दें : विक्सल
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह व्यवहार में बदलाव लाने का अवसर है. कहा कि हम सभी जल्दबाजी में नियम तोड़ते हैं और फिर उसका खामियाजा दुर्घटना के रूप में भुगतते हैं. यदि हम थोड़ी सावधानी बरतें, तो न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने परिवार व समाज में सड़क सुरक्षा के संदेश वाहक बनें और दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें.
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर : उपायुक्त
उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग लगातार प्रयासरत हैं. लेकिन इसमें आमलोगों का सहयोग सबसे अहम है. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है. कहा कि जागरूकता अभियान जारी रखें, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचे.
आपका जीवन अनमोल है, लापरवाही न बरतें : एसपी
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा पर नजर रख रही है. लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं. लेकिन जब तक आम जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मैराथन जैसे आयोजन लोगों को संदेश देने का सशक्त माध्यम हैं कि जीवन अनमोल है, इसमें लापरवाही न बरतें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




