मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक 3 गुम 37 में बैठक करते लोग प्रतिनिधि, गुमला गुमला के पुलिस एसोसिएशन क्लब में एसडीओ राजीव नीरज की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ ने कहा कि कोई भी जुलूस निकले. उसमें डीजे का साउंड निर्धारित मानक पर रहे. परंपरागत मार्ग पर जुलूस निकले. नशा का प्रयोग करने वाले सुधर जायें. थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव जनता के सहयोग के लिए खड़ी है. कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना होने पर इसकी सूचना अपने निकट थाना को दें. अंचल पदाधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि आप सभी लोगों का सुझाव हम लोगों ने सुना है. संबंधित पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर पर्व से पहले कार्य करने की बातें कहीं. अंजुमन इस्लामिया के प्रवक्ता आशिक अंसारी ने बताया कि गुमला के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में परंपरागत मुहर्रम का जुलूस निकलेगी. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में जो मुद्दे आते हैं. उसपर कार्य हो. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा गुमला एक शांति व अमन का शहर है. इसको बनाये रखें. वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल गोयल ने कहा कि शांति समिति की बैठक में ऐसा देखा जाता है कि बैठकों में शहर में सफाई बिजली व्यवस्था सड़क की मरम्मत जल की व्यवस्था बुनियादी बातें अधिक उठायी जाती है. परंतु समाधान नहीं होता है. पूर्व चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा गुमला जिला हमारी एकता की मिसाल है. मौके पर खालिद शाह, समीम खान, शहजाद अनवर, बबलू वर्मा, मोहम्मद इम्तियाज, सकलू मेहता, शाहिद ओहदार, अटरिया दिलशाद बख्श, फोरी समसुल खान, कतरी मंजूर अंसारी, बसुआ हक मूल अंसारी, अधिवक्ता मुमताज, मुस्तकीम अंसारी, आजाद अंसारी, मोहम्मद जलील, राजेश कुमार, नसीम खलीफा, जाहिद अंसारी, राजेश गुप्ता सहित सभी शांति समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है