9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय पर्यटकों की हत्या पर लोगों में आक्रोश

प्रयास मंच गुमला ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

गुमला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या पर आक्रोश जताते हुए प्रयास मंच गुमला द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के हॉल में किया गया. संस्था के संरक्षक रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी आर्थिक तबाही पर बौखला गया है. उसे कश्मीर की तरक्की अच्छी नहीं लग रही. इसलिए वह चाहता है कि भारत में हिंदू- मुसलमान आपस में लड़ जाये और भारत का विकास अवरुद्ध हो जाये. अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. पाकिस्तान जितना भी प्रयास कर ले. भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता को समाप्त हम भारतीय नहीं होने देंगे. उन्हें चिढ़ है कि कश्मीर की उन्नति से आज कश्मीर के लोगों का जीवन स्तर उन्नत हो रहा है. जबकि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भुखमरी में जी रहे हैं. आज वह पाकिस्तान से अलग होकर भारत में मिलना चाहते हैं. बीते 10 सालों में कश्मीर में पर्यटकों की संख्या 30 हजार से 30 लाख पहुंच गयी. आप कल्पना नहीं कर सकते कश्मीर पर्यटन के क्षेत्र में किस ऊंचाइयों पर पहुंच गया. संयोजक पुनीत लाल ने कहा पाकिस्तान की आम जनता का ख्याल है. वरना भारत जो युद्ध सूर्योदय में शुरू करेगा, वह सूर्यास्त में ही पाकिस्तान की तबाही के साथ खत्म हो जायेगा. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आये, वरना रेगिस्तान हो जायेगा. देवेंद्र लाल उरांव ने कहा सामर्थ्यवान सामने से प्रहार करते हैं. धर्म का सहारा लेकर चोर की भांति नहीं लड़ा करते. भारत सरकार सख्त से सख्त रूप अपनायें. मौके पर लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के निदेशक नेसलन भगत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel