17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरोहित कलीसिया समाज के शिक्षक व चरवाहा : बिशप

रजावल चर्च में पावन पुरोहिताभिषेक समारोह आयोजित

डुमरी.

डुमरी प्रखंड स्थित रजावल चर्च परिसर में चरकाटोली निवासी डिकन असित प्रीतम बखला का मंगलवार को पावन पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अनुष्ठता गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का की अगुवाई में पुरोहिताभिषेक की संपूर्ण धर्मविधि हुई. मौके पर बिशप ने कहा है कि ईश्वर ने हमें पुरोहित के रूप में लोगों की सेवा करने के लिए चुना है. डिकन असित प्रीतम बखला को ईश्वर हमारे बीच से चुना है, जो ईश्वर के काम को आगे बढ़ायेंगे. कहा कि जो आदमी कमजोर है और जिसमे गुण व अवगुण हैं. वैसे लोगों को ईश्वर हमारे बीच से चुनते हैं. कलीसिया कहता है कि उनके लिए हम प्रार्थना करें, ताकि वे पुरोहित का काम अच्छा से करें. पुरोहित कलीसिया समाज के शिक्षक, पुरोहित व चरवाहा के रूप में होते हैं. पुरोहित बन कर पुरोहितों का सबसे बड़ा काम ख्रीस्तीयों के पाप क्षमा कर पवित्र करना है. रोज-रोज पवित्र मिस्सा, विनती और समस्त मानव जाति का कल्याण करना है. पुरोहित बिशप की आज्ञा का पालन करें. हमारी बुलाहट ईश्वर की बुलाहट है. ईश्वर ने हमें अपने सुसमाचार, अच्छे काम, अच्छे व्यवहार, अच्छी बातों का प्रचार-प्रसार करना है. यहीं सामूहिक बुलाहट है. पुरोहित ईश्वर के काम व गरीब, लाचार, दुखयारियों की सेवा विनती करना है. पुरोहितों का सबसे बड़ा काम लोगों में प्यार व दुलार बांटना है. इससे पूर्व में डिकन असित को शांति हस्त चुंबन, मस्तक चुंबन, हस्त तेल लेपन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान के बाद पुरोहित वर्ग में शामिल किया गया. मौके पर फादर इलियास मिंज, फादर दोमनिक, फादर अलविस ठीठियो, फादर अजीत कुमार एक्का, फादर अविनाश लकड़ा, फादर जुवैल कुजूर, फादर कुलदीप खलखो, नवीन कुल्लू, सीप्रियन कुजूर, सीप्रीयन कुल्लू, सीप्रियन टोप्पो, सिस्टर रोसालिया समेत फादर, सिस्टर व सैकड़ों धर्मावलंबी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel