गुमला. गुमला बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. मंगलवार से नॉमिनेशन में भी तेजी आ गयी है. चूंकि नामांकन की अंतिम तिथि छह नवंबर तक है. इसलिए उम्मीदवार अब तेजी से नामांकन कर रहे हैं. मंगलवार को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें अध्यक्ष के दो, सचिव के तीन, उपाध्यक्ष के एक, ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीन, कोषाध्यक्ष के दो, सदस्य के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. सभी उम्मीदवारों ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा ओहदार व तापस कुमार लाल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र भरते के साथ ही सभी उम्मीदवार वोटरों से मिलते हुए अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इधर मंगलवार को दिनभर बार एसोसिएशन का सभागार में गहमा-गहमी का माहौल रहा. उम्मीदवारों में नामांकन करने को लेकर उत्साह था. वहीं दूसरी तरफ वोटर भी कौन नामांकन कर रहा है. इससे जानने को लेकर उत्सुक नजर आये. वहीं कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मुख्य चुनाव पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और नामांकन किये हैं. हालांकि नामांकन करने व वोट मांगने को लेकर अधिवक्ता पूरे अनुशासन में दिख रहे हैं. उम्मीदवार वोटरों से कह रहे हैं कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए चुनाव मैदान में आये हैं. चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे.
इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र कुमार सिंह, श्रवण साहू, उपाध्यक्ष पद के लिए राणा नकुल सिंह, सचिव पद के लिए ओमप्रकाश उर्फ बाबूलाल, अमर कुमार सिन्हा, राजनारायण नाग, ज्वाइंट सेक्रेटरी जेनरल के लिए आदित्य कुमार, जगरनाथ गिद्धवार, ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरियन के लिए सुधीर कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष के लिए अजय जायसवाल व सुरेंद्र ओहदार, सदस्य के लिए रामलखन दुबे, मो असलम आलम, कृष्णदेव सिंह ने नामांकन पत्र मुख्य चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किये. इस प्रकार दो दिन में कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
कौन होगा अध्यक्ष, अभी से चर्चा शुरू
अभी अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र सिंह व श्रवण साहू ने नामांकन किया है. परंतु छह नवंबर तक अध्यक्ष पद के लिए और नामांकन होने की उम्मीद है. हालांकि अधिवक्ताओं के बीच अभी से यह चर्चा शुरू हो गयी है कि इस बार अध्यक्ष कौन होगा. ऐसे सभी लोग मंथन कर रहे हैं कि वे अध्यक्ष के रूप में किसे चुनेंगे.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा: मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा ओहदार व तापस कुमार लाल ने कहा है कि चुनाव की प्रक्रिया में तेजी आ गयी है. दो दिन में 15 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. अभी नामांकन के लिए और दो दिन का समय है. सभी उम्मीदवार पूरी तरह अनुशासन में काम कर रहे हैं. चुनाव पारदर्शी व निष्पक्ष हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

