टोटो. परिवहन विभाग गुमला ने सदर प्रखंड अंतर्गत टोटो में सोमवार को वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा की टीम ने पांच दर्जन से भी अधिक बाइक चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बाइक चालकों को हिट एंड रन व गुड समेरिटन योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी और सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका व पंपलेट का वितरण किया गया. अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप, सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, मंटू रवानी, अश्वनी कुमार, प्रिंस शामिल थे.
दो दुकानों पर लगाया गया अर्थदंड
गुमला. गुमला में जिला, अनुमंडल व अंचल स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया. अभियान सदर एसडीओ राजीव नीरज, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सदर हरीश कुमार शामिल थे. अभियान के दौरान अधिकारियों ने एकरामुल खान एजाज खान के प्रतिष्ठान में तंबाकू युक्त उत्पादों की बिक्री होते पाया. मामले में प्रतिष्ठानों में कोटपा एक्ट के तहत अर्थदंड लगाया गया. साथ ही तंबाकू को जब्त कर नष्ट किया. एसडीओ ने कहा कि तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री के खिलाफ प्रशासन सख्त है. सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थों व तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर प्रभावी रोक लगायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

