घाघरा. घाघरा पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे पति-पत्नी के साथ पुलिस ने की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की. पुलिस ने पहले पति को लाठी से पीटा और उसकी पत्नी को अपशब्द कहे. यह मामला सोमवार का है. प्रखंड के हापामुनी गांव के अमरजीत भगत ने बताया कि रविवार को अपने बेटे का रिजल्ट लेने के लिए घर से निकला. पत्नी रानी देवी घर पर अपने चार माह की बच्ची के साथ थी. अकेला देख ससुर हरिनंदन भगत गाली-गलौज करते हुए रानी को लात-घुसा से मारने लगा, जिससे बच्चा को हल्की चोट आयी है. रानी ने अपने पति अमरजीत को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद अमरजीत घर पहुंचा और अपनी पत्नी व छोटी बच्ची को लेकर थाना पहुंच अधिकारी को घटना की जानकारी दी, तो अधिकारी ने कहा लिखित दो. तब कार्रवाई करेंगे. इसके बाद अपने ससुर द्वारा मारपीट की घटना को लिखित तौर पर रानी ने दिया. इसके बाद अधिकारी ने अमरजीत से कहा कि शर्ट का बटन बंद कर बात करो, जिस पर अमरजीत ने कहा शर्ट का बटन टूटा हुआ है, नहीं लगेगा. इतने में अधिकारी को गुस्सा आ गया और कहने लगे तुम बहुत बोल रहे हो, तुमको तो हम पूछते हैं. यह कह कर अमरजीत को मारते हुए थाना के अंदर ले गये और बैठा कर पैर के तलवे में 15-20 लाठी मारा और पत्नी को भी कहा तुमको महिला चौकीदार से शाम में 50 लाठी मरवाते हैं. तेरे में बहुत गुस्सा है. सब शांत करा देंगे. इसके बाद तुगलकी फरमान जैसा बांड पुलिस द्वारा लिख कर भेज दिया. अमरजीत ने बताया कि पुलिस अपने मन से बांड लिखा. बांड में लिखा है कि तुम्हारे पिता तुम्हें अपने घर में रखना नहीं चाहते हैं. तुम दोनों अपने रहने का ठिकाना खोज लो. इसके बाद शाम में जब मेरे सास ससुर थाना गये, तब हमलोगों को छोड़ा. साथ ही पत्नी रानी ने यह बताया कि पुलिस के अधिकारी बार-बार यह कह रहे थे कि बच्चा समेत दोनों को जेल भेजो, सब वहीं रहेगा.
मामले की जांच करेंगे : एसडीपीओ
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा है कि थाना में मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. इस पूरे मामले को गंभीरता से हमलोग जांचेंगे. अगर मामले में सच्चाई होगी, तो निश्चित रूप से यह गंभीर विषय है और कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है