21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस अधिकारी ने दंपती से किया अभद्र व्यवहार

पुलिस ने पति को पीटा और पत्नी को अपशब्द कहा

घाघरा. घाघरा पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे पति-पत्नी के साथ पुलिस ने की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की. पुलिस ने पहले पति को लाठी से पीटा और उसकी पत्नी को अपशब्द कहे. यह मामला सोमवार का है. प्रखंड के हापामुनी गांव के अमरजीत भगत ने बताया कि रविवार को अपने बेटे का रिजल्ट लेने के लिए घर से निकला. पत्नी रानी देवी घर पर अपने चार माह की बच्ची के साथ थी. अकेला देख ससुर हरिनंदन भगत गाली-गलौज करते हुए रानी को लात-घुसा से मारने लगा, जिससे बच्चा को हल्की चोट आयी है. रानी ने अपने पति अमरजीत को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद अमरजीत घर पहुंचा और अपनी पत्नी व छोटी बच्ची को लेकर थाना पहुंच अधिकारी को घटना की जानकारी दी, तो अधिकारी ने कहा लिखित दो. तब कार्रवाई करेंगे. इसके बाद अपने ससुर द्वारा मारपीट की घटना को लिखित तौर पर रानी ने दिया. इसके बाद अधिकारी ने अमरजीत से कहा कि शर्ट का बटन बंद कर बात करो, जिस पर अमरजीत ने कहा शर्ट का बटन टूटा हुआ है, नहीं लगेगा. इतने में अधिकारी को गुस्सा आ गया और कहने लगे तुम बहुत बोल रहे हो, तुमको तो हम पूछते हैं. यह कह कर अमरजीत को मारते हुए थाना के अंदर ले गये और बैठा कर पैर के तलवे में 15-20 लाठी मारा और पत्नी को भी कहा तुमको महिला चौकीदार से शाम में 50 लाठी मरवाते हैं. तेरे में बहुत गुस्सा है. सब शांत करा देंगे. इसके बाद तुगलकी फरमान जैसा बांड पुलिस द्वारा लिख कर भेज दिया. अमरजीत ने बताया कि पुलिस अपने मन से बांड लिखा. बांड में लिखा है कि तुम्हारे पिता तुम्हें अपने घर में रखना नहीं चाहते हैं. तुम दोनों अपने रहने का ठिकाना खोज लो. इसके बाद शाम में जब मेरे सास ससुर थाना गये, तब हमलोगों को छोड़ा. साथ ही पत्नी रानी ने यह बताया कि पुलिस के अधिकारी बार-बार यह कह रहे थे कि बच्चा समेत दोनों को जेल भेजो, सब वहीं रहेगा.

मामले की जांच करेंगे : एसडीपीओ

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा है कि थाना में मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. इस पूरे मामले को गंभीरता से हमलोग जांचेंगे. अगर मामले में सच्चाई होगी, तो निश्चित रूप से यह गंभीर विषय है और कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel