गुमला. महली जनजाति विकास मंच गुमला ने नागफेनी कोयल नदी तट पर बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. भरनो प्रखंड अध्यक्ष शशांक भूषण बरवार ने बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्यारे महली, दयानंद महली, साधु महली, विशेश्वर महली, दीपेंद्र महली, महू महली, रंथू महली, कार्तिक महली, धनेश्वर महली, अमर महली, कारी महली, कृष्णा महली, प्रकाश बारला, रविशंकर बरवार, भूखन महली, राजू महली, सुमित महली, रूपू महली, मनदीप महली, मंकर महली समेत गुमला, भरनो व सिसई प्रखंड समिति के लोग मौजूद थे.
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले : विष्णु
बसिया. झारखंड के सात जिलों में पिछड़ी जाति का आरक्षण को शून्य करने के विरोध में कोनबीर बाजारटांड़ में विष्णु साहू की अध्यक्षता में ओबीसी समाज की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से ओबीसी समाज का भविष्य खतरे में है और रोजगार छीनने की स्थिति आ गयी है. सरकार से ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गयी. मौके पर ओमप्रकाश साहू, जगदंबा साहू, शैलेश साहू, रंथू साहू, मनोज साहू, राजेश्वर साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है