प्रतिनिधि, गुमला गुमला-लोहरदगा नेशनल हाइवे पर घाघरा थाना क्षेत्र के टोटांबी बाजार टांड़ के पास शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान राजकेश्वर साहू (40) और सुरेंद्र साहू (44), दोनों खरका गांव निवासी के रूप में की गयी है. घायल शिवपूजन साहू, जो उसी गांव का निवासी है, को पहले गुमला सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की टक्कर के बाद वाहन का एक चक्का तीनों के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनके पैर बुरी तरह कुचल गये. शिवपूजन साहू का एक पैर व दोनों हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
शादी की खुशी मातम में बदली
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही गुमला थाना प्रभारी महेंद्र करमाली सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही घायल को रिम्स भेजवाने में सहायता प्रदान की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है