गुमला. अधिवक्ता परिषद गुमला ने सूचना भवन के सभागार में संविधान दिवस सह अधिवक्ता दिवस मनाया. मुख्य अतिथि गुमला जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि संविधान हमें स्वाभिमान बढ़ता है. हमारा राष्ट्र इस संविधान के कारण अपनी संप्रभुता प्राप्त की और पूर्ण राष्ट्र के रूप में हमें पहचान मिली. उन्होंने कहा कि संविधान हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों को निर्देशित करती है. अधिवक्ता हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. आप सभी को पता है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानी वकालत की डिग्री हासिल की थी और वकालत करते थे. इसलिए अधिवक्ता चाहे, तो समाज में बड़ा परिवर्तन लाने में अपनी महत्व भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने अधिवक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित कई महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में भी बताया कि वे निर्णय किस तरह आज हमारे लिए और हमारी न्याय व्यवस्था के लिए मिल का पत्थर साबित हुए हैं. परिषद के जिन सदस्यों ने जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सफलता हासिल की है, उन्हें पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि डीपीआरओ ललन कुमार रजक ने कहा कि समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब को मिल कर काम करना. जिला प्रशासन पत्रकार के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी अभावग्रस्त पीड़ितों और कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करना होगा. यह हमारा परम कर्तव्य है. परिषद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य सह गुमला जिला प्रभारी बलदेव प्रसाद शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद भारतीय संस्कृति व उसके मूल्यों को संरक्षित करने के लिए काम करता है, ताकि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के अनुसार हमारी न्याय व्यवस्था आम लोगों तक पहुंच सके. इसके लिए परिषद के सदस्यों को एकजुट होकर काम करना होगा और परिषद को सशक्त बनाना होगा. अधिवक्ता परिषद गुमला के अध्यक्ष शशि रंजन कोरी ने कहा कि जब से गुमला में गठन हुआ है. तब से लगातार अधिवक्ताओं के हितों और उनके दायित्व के बारे में चिंता की जाती है. कोषाध्यक्ष राकेश किरण राजू, महासचिव मुकेश कुमार साहू, आदित्य कुमार, हेमंत कुमार, कौशिक राम, राकेश वर्मा सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया. मौके पर चंदन कुमार, राधेश्याम साहू, संजय प्रसाद साहू, बिरसू सिंह, मोहन साहू, संदीप स्वरूप, विजय कुमार साहू, परमानंद कुमार व सुरेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

