8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंस लेकर ब्लड बैंक चालू करें : अध्यक्ष

लाइसेंस लेकर ब्लड बैंक चालू करें : अध्यक्ष

प्रतिनिधि, गुमला गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुमला स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन शंभुनाथ चौधरी से उनके कार्यालय में मिले. गुमला में ब्लड बैंक से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया और गुमला में बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू करने का आग्रह किया. अध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों चाईबासा में जो संक्रमित ब्लड चढ़ा देने की वजह से एचआइवी से संबंधित जो घटना हुई है. उसने सारे राज्य को हिला कर रख दिया. इसलिए अब ब्लड बैंक से संबंधित किसी भी कार्य में सावधानी बरतने की जरूरत है. सिविल सर्जन ने बताया कि गुमला में ब्लड बैंक का लाइसेंस नहीं रहने की वजह से विलंब हो रहा है. लाइसेंस के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. जैसे ही लाइसेंस मिल जाता है. ब्लड बैंक चालू कर दिया जायेगा. इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के संबंध में मांग किया गया. विभाग की तरफ से बताया गया कि हमने संबंधित मंत्रालय को पत्राचार कर दिया है. इसकी कमी को भी पूरी कर ली जायेगी. मौके पर अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, कार्यकारिणी के अनिकेत कुमार, पंकज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel