10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर लेट कर किया जाम, एक घंटे बाधित रहा आवागमन

जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा : अध्यक्ष

गुमला. अपनी मांगों को लेकर 10 दिनों से आंदोलन कर रही रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ ने शनिवार को प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सड़क पर उतर आयी. स्कूलों की रसोइयों ने बीच सड़क पर सो गयी, जिससे गुमला व लोहरदगा मार्ग एक घंटे तक जाम रहा. इस दौरान गुमला पुलिस सड़क जाम हटाने पहुंची. परंतु सभी महिलाएं सात डिग्री तापमान में सड़क पर सोकर जब तक मांग पूरी नहीं होगी. सड़क से नहीं हटने पर अड़ गयी. पुलिस थोड़ा कड़ा रुख अपनाने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने कहा कि हमें गोली मार दें, परंतु हम नहीं हटेंगे. ऐसे भी शिक्षा विभाग के कारण हम तिल तिल कर मर रहे हैं. अगर गोली लगेगी, तो हम एक ही बार में मर जायेंगे. यही हम महिला रसोइयों के लिए अच्छा होगा. अंत में पुलिस अधिकारी पहुंचे. डीइओ कविता खलखो को जाम स्थल पर बुलाया गया. डीइओ ने कहा कि रसोइयों की समस्या का समाधान मेरे अधिकार व पावर में नहीं है. उनकी समस्या वरीय अधिकारी व सरकार ही कर सकती है. हालांकि काफी समझाने के बाद अंत में डीइओ ने कुछ रसोइयों से वार्ता की. उनकी मांगों को सुनने के बाद कुछ समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर करने का आश्वासन दिया गया. इधर, आंदोलन का नेतृत्व कर रही रसोइया संयोजिका संघ की अध्यक्ष देवकी देवी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हमलोग 10 दिन से धरना पर समाहरणालय में बैठे हुए हैं. परंतु कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. इसलिए मजबूरी में हमें सड़क पर उतर कर सोना पड़ा. मौके पर प्रखंड सचिव लगनी देवी, सीमा देवी, सुभद्रा देवी, दुलारी देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel