सिसई. सिसई थाना के नागफेनी पुल के समीप स्थित जायसवाल ढाबा के समीप बाइक सवार ने स्कूटी सवार पुग्गू ढौठाटोली निवासी अजय तिग्गा (48) को टक्कर मार कर घायल हो गया. उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. लेकिन एंबुलेंस में सुलाने के बाद अचानक उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई बिरसाई उरांव ने फर्द बयान देकर यूडी केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि 19 अप्रैल को मेरा भाई अजय तिग्गा स्कूटी (जेएच-01इसी-5163) से रांची पोस्ट ऑफिस शहीद चौक रांची ड्यूटी करने के लिए गया था. वहां से अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर वापस गुमला लौटने के क्रम में अचानक नागफेनी पुल से पहले जायसवाल उर्फ साहू ढाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अप्पाची बाइक (जेएच-07के-0491) के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मेरे भाई की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.
वज्रपात की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
पालकोट. प्रखंड के टेंगरिया गांव के हरिजन टोला निवासी सालो देवी (60) की रविवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सालो देवी अपने ही गांव के विजय प्रसाद के बगान में करंज चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. वहीं विजय प्रसाद के एक खस्सी की भी मौत हो गयी. किसान ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

