भरनो. प्रखंड कार्यालय भरनो में बुधवार को जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आवेदकों ने बीडीओ अरुण कुमार सिंह को वृद्धा पेंशन, अबुवा आवास, मईयां सम्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिया. मौके पर बीडीओ ने एक-एक सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना और समाधान का आश्वासन दिया. वहीं कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन से संबंधित मामले का ऑन द स्पॉट निदान किया. प्रखंड के खरतंगा गांव निवासी 16 वर्षीय दिव्यांग सनिश मुंडा अपने पिता के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचा था. लेकिन दिव्यांग सनिश सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहा था. इसकी सूचना जब बीडीओ को मिला, तो बीडीओ खुद अपने कार्यालय से निकलकर दिव्यांग के पास पहुंचे और उसका तत्काल दिव्यांग पेंशन स्वीकृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

