सिसई. थाना क्षेत्र के नगर कुसुमटोली गांव निवासी सह हत्या के आरोपी सतन उरांव (35) को सिसई पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. सतन पर अपने पांच सहयोगियों के साथ मिल कर कुलंगकेरी गांव निवासी घुरा उरांव के पुत्र मोहन उरांव की वर्ष 2017 में गोली मार कर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में वह जमानत पर बाहर था. कोर्ट ने उसके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. इस मामले में उसे जेल भेजा गया है. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सतन के विरुद्ध करंज व बसिया थाना में भी मामला दर्ज है.
वाहन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत
गुमला. सदर थाना के पालकोट रोड स्थित झारखंड डीपा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह सड़क पर शव को देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद गुमला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के रखवा दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. ग्रामीणों के अनुसार मृत व्यक्ति कुछ दिनों से उक्त स्थल पर भटकता था. वह मानसिक विक्षिप्त था. ग्रामीणों ने आशंका प्रकट की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है