भरनो. प्यार के चक्कर में एक नाबालिग की हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना करंज थाना के गोइलकेरा गांव की है. गोइलकेरा गांव के कुआं से पुलिस ने शव को निकलवाया है. मृतक सिसई थाना क्षेत्र के जागिया टोलीनगर निवासी शिबू उरांव के 15 वर्षीय पुत्र गंगा उरांव है, जिसकी अज्ञात युवकों ने मारपीट कर कुआं में फेंक दिया था. युवक का शव मंगलवार की सुबह करंज थाना क्षेत्र के गोइलकेरा गांव के एक कुआं से बरामद किया गया है. घटना सोमवार रात की है. जानकारी के अनुसार गंगा उरांव अपने एक साथी के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गोइलकेरा गांव गया था. मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि उसके बेटे के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी और शव को कुआं में डाल दिया गया. मारपीट के दौरान उसका साथी भाग कर अपने गांव पहुंचा और घटना की जानकारी दी. इस संबंध में थानेदार आशीष केशरी ने बताया कि मृतक के पिता ने केस दर्ज कराया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है. पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है.
डीआरडीए कर्मी का शव कमरे से बरामद
गुमला. शहर के आजाद बस्ती स्थित एक किराये के घर से मो शाहिद का शव मिला है. वह डीआरडीए गुमला में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि जिस घर में वह किराये में रहता था, उस कमरे का दरवाजा दो दिनों से बंद था. मकान मालिक को संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो शाहिद घर के अंदर जमीन पर पड़ा था. उसकी मौत कैसे हुई, इसका स्पष्ट पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी पुरानी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि मो शाहिद डीआरडीए में अनुबंध पर कार्यरत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है