11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों को आरसेटी प्रशिक्षण के लिए जागरूक करें : डीसी

ग्रामीण स्टार स्वरोजगार संस्थान सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक

गुमला. ग्रामीण स्टार स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को आरसेटी कार्यालय सिलम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, पहुंच व प्रभाव को बढ़ाने संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने निदेशक आरसेटी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों व जिला समाहरणालय परिसर में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी मिले और वे प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें. उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होनेवाली बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को आरसेटी प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके. उपायुक्त ने कहा कि हर माह कम से कम 100 ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को सभी संबंधित विभाग मिल कर पूरा करें. उपायुक्त ने 15 जुलाई तक आयोजित धरती आबा जनभागीदारी शिविर में डीडब्ल्यूओ व बीडीओ के माध्यम से पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण की जानकारियां साझा करने व इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण से जोड़ने को कहा. प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं को ग्रीन हाउस, ड्रिप इरिगेशन आदि तकनीकी क्षेत्रों का भ्रमण कराने व पशुपालन एवं कृषि से संबंधित प्रशिक्षित लाभार्थियों की सूची व्हाट्सऐप के माध्यम से जिला पशुपालन पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें योजनाओं से जोड़ा जा सके. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बैंक ऋण की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निदेशक आरसेटी को सभी बैंकों से समन्वय स्थापित करने व लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू करने वाले प्रशिक्षुओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया. एसी फ्रिज रैपिंग कार्य में उत्कृष्टता के लिए आलोक कुमार व अश्विनी कुमार, मोबाइल रैपिंग कार्य के लिए अरविंद साहू तथा सुअर पालन में उत्कृष्टता हेतु मुकुंद सिंह को सम्मानित किया. बैठक में आरसेटी निदेशक निपुण गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel