नेशनल टूरिज्म डे मैराथन में लक्ष्य फिजिकल एकेडमी का दबदबा, खिलाड़ियों ने जीते मेडल

नेशनल टूरिज्म-डे पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में गुमला की लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है.
प्रतिनिधि, गुमला नेशनल टूरिज्म-डे पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में गुमला की लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. अलग–अलग कैटेगरी में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किये. इस मैराथन में लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के धावकों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. रामबिलास पासवान ने 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर सबको गर्व महसूस कराया. वहीं आरती कुमारी ने 23 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मजबूत फिटनेस और मेहनत का परिचय दिया. संगीता कुमारी ने 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर जीत की हैट्रिक पूरी की. अनुराय उरांव ने 23 किलोमीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि सुदर्शन उरांव ने भी 23 किलोमीटर दौड़ में पांचवां स्थान हासिल कर एकेडमी का मान बढ़ाया. इन खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गयी. जीत की खुशी में लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर नेल्सन भगत व अन्य समाज सेवियों द्वारा पटेल चौक पर सभी विजेता खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. मौजूद लोगों ने कहा कि लक्ष्य फिजिकल एकेडमी लगातार क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रही है और यह जीत उसी मेहनत का परिणाम है. नेशनल टूरिज्म डे पर मिली यह जीत न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे गुमला जिले के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




