पालकोट. कटहल टोली बस्ती निवासी दिलीप महतो (23) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दिलीप एक दुकान में मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम में वह काम कर घर लौटा था. इसके कुछ देर बाद परिवार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद वह कमरे में गया और पत्नी की साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी तरुण कुमार के निर्देश पर एएसआइ सचिन टोप्पो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा कर शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शॉट सर्किट से ट्रैक्टर में लगी आग
कामडारा. प्रखंड के बाकुटोली निवासी मनोज नाग का धान मिसनी ट्रैक्टर के शॉट सर्किट से जल गया. ट्रैक्टर से तुरबुल गांव में धान मिसनी का कार्य चल रहा था. दिनभर धान मिसनी के बाद रात में ट्रैक्टर को फूलचंद साहू के घर के समीप खड़ा गया था. रात में ट्रैक्टर के इंजन में शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गयी, जिससे ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा जल गया. ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर में आग लगने की जानकारी कामडारा थाना में दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

