10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख फिरौती मांगने वाला अपहरणकर्ता गिरफ्तार

रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी

चैनपुर.

चैनपुर थाना के दानपुर गांव में शनिवार की दोपहर 12.30 बजे स्कूल से लौट रहे रामपुर महुआटोली निवासी छात्र अल्फोंस तिर्की (6) को आलोक कुमार नाग ने अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इधर, पुलिस को सूचना मिलने पर चार घंटे के अंदर अपहरणकर्ता आलोक कुमार नाग को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी निशानदेही पर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार जर्दा डांडटोली गांव निवासी अल्फोंस तिर्की अपनी नानी के घर में रह कर पहली कक्षा में पढ़ता है. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे अल्फोंस स्कूल से घर लौट रहा था. इस बीच आलोक कुमार नाग बच्चे का अपहरण कर परिजनों से फिरौती की मांग की. इसके बाद पिता शैलेंद्र तिर्की ने चैनपुर थाना को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी और पुलिस की तत्परता से अपहरणकर्ता आलोक नाग को पुलिस ने चैनपुर पारिस टोंगरी से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया.

स्कूटी व बाइक की टक्कर में पांच घायल

घाघरा.

थाना क्षेत्र के बड़काडीह के समीप स्कूटी व बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में छोटा अजियातू निवासी गंगा सागर साय, नवडीहा बरटोली निवासी जूही उरांव, कविता कुमारी, फोरी पसंगा निवासी सुनील उरांव व कुहीपाठ निवासी मंगलेश्वर उरांव शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंगा सागर साय व कविता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार छोटा अजियातू निवासी गंगा सागर साय अपनी दोस्त नवडीहा बरटोली निवासी जूही उरांव व कविता कुमारी के साथ बर्थडे पार्टी मनाने मसरिया डैम गये थे. बर्थडे पार्टी मना कर सभी स्कूटी पर सवार होकर घाघरा की ओर आने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे फोरी पसगा निवासी सुनील उरांव व उसके बहनोई कुहीपाट जामटोली निवासी मंगलेश्वर उरांव बाइक सवार से सीधी टक्कर में घायल हो गये.

पुलिस ने ग्रामीणों की गिरफ्त से खस्सी चोर को कराया मुक्त

गुमला.

सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव में ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार रात की है. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच काफी मशक्कत के बाद मामला को शांत कराया. वहीं ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये युवक को पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. टैसेरा के ग्रामीणों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से टैसेरा गांव में चोरी की घटनाएं हो रही थी. सुबेश साहू की ट्रॉली की चोरी हुई थी. इसके बाद से ग्रामीण सर्तक थे. शनिवार की देर शाम दो युवक खस्सी चोरी कर रहे थे. खस्सी जितेंद्र साव का था. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रंगेहाथ पकड़ दोनों की पिटाई कर दी. पिटाई के क्रम में एक युवक अपनी जान बचा कर भाग निकला और दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि टैसेरा गांव में खस्सी चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया था, जिसमें से एक युवक भाग निकला था. वहीं दूसरा युवक बंधक बना था. जिसे हमलोगों ने मुक्त करा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ता कराया है. वहीं खस्सी चोरी मामले में टैसेरा निवासी जितेंद्र साव ने गुमला थाना को लिखित आवेदन सौंपा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें