17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को बाइक, मोबाइल व शराब से दूर रखें : फादर महेंद्र

गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

पालकोट(गुमला). पालकोट प्रखंड के निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा पल्ली में गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक दो दिवसीय आमसभा रविवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण तिर्की, विधायक भूषण बड़ा व गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का थे. समापन समारोह में मुख्य प्रवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने आदिवासियों को अपनी पंरपरा, जल, जंगल, जमीन को बचाने का आह्वान किया. इसके अलावा नशापान व अंधविश्वास जैसी कुरीतियों से दूर रहते हुए अपने बच्चों को बाइक, मोबाइल व शराब से दूर रखने की सलाह दी. धन्यवाद ज्ञापन महिला संघ के अध्यक्ष फ्लोरा मिंज ने किया. मौके पर फादर डीन मोजेश खलखो, विकर जनरल फादर इमानुएल कुजूर, फादर जेफरेनियुस तिर्की, फादर निरंजन एक्का, फादर प्रभुदास तिर्की, फादर जोन, फादर अमर, फादर ऐरिक, फादर विनोद, सिस्टर कुसूम, सिस्टर नीलम, सिस्टर पूनम समेत गुमला जिले के विभिन्न पल्ली से छह हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. हम पहले आदिवासी, बाद में इसाई : बिशप

बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि हम सबसे पहले आदिवासी हैं. इसके बाद इसाई. हम आदिवासी के साथ काथलिक हैं. हमें धार्मिक व राजनीतिक जीवन में अपने काथलिक अस्तित्व को बचाये रखना है. हमें ख्रीस्त व उसके सुसमाचार का गवाह बनाना है. अपने छाप को मिटने नहीं देना है. पवित्र आत्मा के सातों वरदान के अनुसार जीना होगा. ईश्वर दया, प्रेम व क्षमा के साथ सभी की मदद करें. सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने कहा कि मैं भी इसाई समाज से हूं. मेरी पढ़ाई-लिखाई इसाई स्कूलों में हुई है. अपने रोमन समाज के विद्यालय में पढ़ाई के समय से मैं जानता हूं कि इसाई समुदाय में मां की भूमिका अहम हिस्सा होता है. चाहे वह कोई भी समाज या समुदाय में मां से बढ़ कर कोई नहीं. मां की जगह कोई नहीं ले सकता है. सम्मेलन में पाकरडांड़ प्रखंड की जिला परिषद जोसिमा खाखा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह गुमला के पूर्व अध्यक्ष रोशन बारवा, काथलिक समाज के गुमला जिला अध्यक्ष सेत कुमार एक्का ने भी संबोधित किया. इनलोगों ने कहा है कि अगर हम सभी एकजुट होकर रहेंगे, तो कोई हमें बांट नहीं सकता है.

समाज को बांटने वाले से सावधान रहें : विधायक

विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि वार्षिक आमसभा के माध्यम कलीसिया के प्रति महिलाओं का महाजुटान हुआ है. आपलोगों ने कलीसिया के साथ महिला संघ को जीवित रखने का कार्य अपने आप में कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. आज हमारे आदिवासियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. समाज में आदिवासियों की कमी हो रही है. भाजपा के रघुवर दास कभी कहते थे कि इसाई लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा. भाजपा के लोग कभी नहीं चाहते कि हम एकजुट व शांति से रहें. आदिवासी समाज जागो पलायन को रोको. मध्य प्रदेश में आदिवासी के मुंह में पेशाब करने वाले लोग अभी हमारे बीच आकर हमारे साथ हमारी एकता को बांटने का प्रयास करेंगे. इसलिए आपलोग अपनी शक्ति अपने अधिकार, अपनी परंपरा को जाने व समझे. नहीं तो हमारा कोई ठिकाना नहीं रहेगा और न ही हम बचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel