18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनक ज्वेलर्स गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

गुमला पुलिस रिमांड में लेकर करेगी पूछताछ

गुमला.

गुमला शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में लूटपाट के क्रम में 30 जुलाई को फायरिंग करने का अभियुक्त सह चैनपुर पलामू निवासी ललन भुइयां को गुरुवार की रात पलामू व गुमला पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया. साथ ही अवैध आर्म्स भी बरामद किया गया है. ललन भुइयां को पलामू पुलिस ने जेल भेज दिया है. अब गुमला पुलिस उक्त अपराधी को रिमांड पर लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है. गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियुक्त द्वारा ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग की गयी थी.

तीन चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गुमला.

गुमला पुलिस ने लोहरदगा रोड से अरमई स्कूल में की गयी चोरी के आरोपी हुसैन नगर निवासी फैयजान अंसारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की वारदात में शामिल गौस नगर निवासी माजिद आलम व अरमई निवासी रागिव खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर दो सबमर्सिबल स्टार्टर व उपयोग में लाये गये टेंपो को बरामद किया है. साथ ही आरोपियों के जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि पूर्व में भी वर्ष 2021 में गुमला थाना कांड संख्या 191/21 में फैयजान अंसारी आरोपित है. वहीं रागिव खान पालकोट थाना से पूर्व में जेल जा चुका है. छापामारी में एएसआइ जसमुद्दीन अंसारी आदि पुलिस जवान शामिल थे.

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

गुमला

. थाना क्षेत्र के सुरसुरिया गांव निवासी सुरेश नायक (45 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुरेश नायक गुमला से अपने घर सुरसुरिया लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने पर घायल हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गुमला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

चार भालुओं ने वृद्ध पर किया हमला, घायल

बसिया.

गंगड़ा द्वारसेनी गांव में शुक्रवार की अहले सुबह गांव के शनिका तोपनो (60) पर चार भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान शनिका ने किसी प्रकार वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. शनिका सुबह लगभग पांच बजे शौच के लिए जंगल में गया था, तभी अचानक उस पर दो भालुओं ने हमला कर उसे जमीन में पटक दिया. देखते ही देखते दो और भालू आ पहुंचे. इसके बाद चारों भालुओं ने मिल कर शनिका के पूरे शरीर पर कई जगह काट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद वहां से भालू भाग गये. भालुओं के भागने के बाद घायल शनिका किसी तरह अपने घर की ओर भागने लगा, जहां रास्ते में हल चला रहे लोगों ने उसे देखा. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे वनपाल लिबनुस कुल्लू ने तत्काल सहायता के रूप में पांच हजार रुपये प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel