सांसद ने गुमला धर्मप्रांत के बिशप से मिलकर क्रिसमस और नववर्ष पर सौहार्द, भाईचारे और विकास का संदेश दिया.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने बुधवार को गुमला में क्रिसमस और नववर्ष पर सौहार्द्र, भाईचारे और विकास का संदेश दिया. उन्होंने गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी डॉक्टर लीनुस पिंगल एक्का सहित विभिन्न चर्च, मिशनरीज संस्थानों, विद्यालयों और कलीसिया समुदाय तक पहुंच कर शुभकामनाएं दीं और समाज के समग्र विकास पर सार्थक संवाद किया. सांसद सुखदेव भगत सबसे पहले गुमला बिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने बिशप स्वामी लीनुस पिंगल से मुलाकात कर उन्हें बुके और केक भेंट किया. इस अवसर पर देश व राज्य के विकास में अल्पसंख्यक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा हुई. सांसद ने कहा कि झारखंड की विविधता ही उसकी ताकत है और सभी समुदाय मिलकर विकास की दिशा तय करते हैं. इसके बाद सांसद का काफिला उर्सुलाइन धर्मसमाज द्वारा संचालित उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल पहुंचा. यहां विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने उनका स्वागत किया. सांसद ने सभी धर्मबहनों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की. सांसद संत इग्नासियुस हाई स्कूल पहुंचे. जहां रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर और फादर मनोहर खोया ने उनका अभिनंदन किया. यहां समाज के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और विशेष रूप से ट्राइबल समुदाय के उत्थान को लेकर गहन मंथन हुआ. सांसद ने कहा कि आदिवासी समाज के बिना झारखंड की पहचान अधूरी है और उनके विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसके बाद सांसद रायडीह और मांझाटोली स्थित कई मिशनरीज संस्थानों के लोगों से मिले. जीइएल चर्च में भी उन्होंने पादरी और समुदाय के सदस्यों से मुलाकात कर केक भेंट किया. मौके पर जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, आलोक कुमार, अनिरुद्ध चौबे, सेत कुमार एक्का, इकरामुल हक, आजाद अंसारी, जय सिंह, रफी अली, सन्नी कुमार, नीलेश उरांव एवं मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सांसद सुखदेव भगत का संदेश
क्रिसमस प्रेम, शांति और सेवा का पर्व है. हमारा देश विविधताओं से भरा है और सभी धर्म व समुदाय मिलकर भारत को आगे बढ़ाते हैं. नये वर्ष में हम सब मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प लें.बिशप लीनुस पिंगल का संदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

