25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Teachers News : कदाचार में फंसे शिक्षक अब कभी नहीं जांच सकेंगे कॉपी, झारखंड शिक्षा विभाग ने इतने शिक्षकों के नाम काली सूची में डाले

misconduct case gumla in inter science exam 2016 latest update : इस परीक्षा में ही शिक्षकों द्वारा कदाचार में शामिल रहने की बात जांच में सामने आयी है. इसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त के आदेश पर मामले की जांच करायी गयी थी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से कार्रवाई प्रतिवेदन लोकायुक्त कार्यालय भेजा गया है.

Jharkhand News, Gumla News, jharkhand teacher latest news गुमला : इंटर साइंस की परीक्षा में कदाचार में दोषी पाये जाने पर गुमला जिले के विभिन्न स्कूलों के 12 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. सभी शिक्षकों पर परीक्षाओं के दौरान वीक्षण कार्य करने पर आजीवन रोक लगा दी गयी है. साथ ही उनके नाम काली सूची में भी डाल दिये गये हैं. मामला, गुमला के एसएस+2 उच्च विद्यालय में इंटर विज्ञान संकाय की 2016 में हुई परीक्षा से जुड़ा है.

इस परीक्षा में ही शिक्षकों द्वारा कदाचार में शामिल रहने की बात जांच में सामने आयी है. इसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त के आदेश पर मामले की जांच करायी गयी थी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से कार्रवाई प्रतिवेदन लोकायुक्त कार्यालय भेजा गया है.

इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

कुमार सुंदरम भारद्वाज मध्य विद्यालय, अरमई, गुमला

मंजू कुमारी प्राथमिक विद्यालय, भलदमचट्टी, गुमला

पुष्पा कुमारी उच्च मध्य विद्यालय, तिर्रा, पालकोट

करुणा निधि प्राथमिक विद्यालय, किता, गुमला

कृपा शंकर पांडेय बनबारी लाल मवि पतराटोली, रायडीह

विजय कुमार गौतम उच्च मध्य विद्यालय, पंडरिया, गुमला

परशुराम साहू प्राथमिक विद्यालय कुलही, गुमला

शंभु नारायण चौरसिया उच्च मध्य विद्यालय, परसाडीह, रायडीह

सुनील कुमार मध्य विद्यालय सिलम, रायडीह

नंद कुमार बड़ाइक प्राथमिक विद्यालय, कुरुम, बसिया

गौतम प्रसाद मध्य विद्यालय, चरकाटांगर, गुमला

निरंजन कुमार उच्च मध्य विद्यालय, चाहा, गुमला

कदाचार में फंसे शिक्षक परीक्षा की कॉपी नहीं जांच सकेंगे तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें