प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड के लोंगा गांव में 48वां पांच पड़हा जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो सहित विशिष्ट अतिथि थानेदार कंचन प्रजापति, झामुमो अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, पूर्व मुखिया बुद्धदेव उरांव, राजेंद्र उरांव, जुब्बी उरांव, पंसस राजेश्वरी उरांव, फूल कुमारी सहित कई लोग शामिल हुए. जतरा ने विभिन्न गांवों से 22 खोड़हा दल शामिल हुए. सभी दल को विधायक की ओर से डेग़ व बर्तन सेट प्रदान किया गया. इससे पहले आयोजन समिति की ओर से पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ विधायक का स्वागत कर मंच तक लाया गया. विधायक ने कहा कि जतरा हमारे पूर्वजों की धरोहर है. जतरा हमें एकता व भाईचारे का संदेश देता है. जतरा में आदिवासी परंपरा व संस्कृति की झलक देखने को मिलती हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोग नशापान व अंधविश्वास से दूर रहें. बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें. शिक्षा से ही किसी भी समाज का विकास संभव हैं. आम जनता की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने जतरा स्थल पर स्टेज बनवाने की घोषणा भी किया. वहीं अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर प्रदीप मुंडा, महावीर मुंडा, रविंद्र उरांव, नेपाल मुंडा, सुकरा उरांव, ग्राम प्रधान बुधु पहान मुंडा, पूर्व मुखिया बुधराम उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है