गुमला. गुमला शहर के सिसई रोड जोनपुर मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने शांति मिंज के घर से शुक्रवार की दोपहर दो लाख रुपये के जेवर की समेत अन्य समान की चोरी कर ली. चोरों ने उनके घर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़ कर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चार जोड़े सोने के कान के झुमके, तीन चांदी की चेन, एक जोड़े सोने के कंगन समेत चांदी के अन्य जेवरात ले उड़े. बताते चले कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. शांति मिंज के इलाज के लिए पूरा परिवार रांची गया हुआ था और उसके घर में देखभाल के लिए एक महिला को रखा गया था. घटना के दिन वह महिला कुछ काम से शहर की ओर गयी थी. इस दौरान गुमला शहर में आंधी तूफान व तेज बारिश शुरू हो गयी. इस बीच चोरों ने शांति मिंज के घर की खिड़की को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किऐ और उसके दो कमरे का दरवाजा तोड़ उक्त दोनों कमरे का गोदरेज को तोड़ कर वहां रखे जेवर की चोरी कर ली. बताते चलें कि शांति मिंज का पति भागलपुर में हवलदार के पद पर कार्यरत है. वहीं पूरा परिवार रविवार की शाम अपने घर पहुंचा. तब जाकर सामान का मिलान किया. घटना की सूचना परिजनों द्वारा फोन के माध्यम से गुमला पुलिस को दे दी है. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग उनके घर पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है