घाघरा. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने सोमवार को घाघरा प्रखंड के मकरा गांव का दौरा किया. इस क्रम में डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं व स्कूलों में चल रहे मॉक टेस्ट का निरीक्षण किया. डीडीसी ने सर्वप्रथम लाभुक सुरेश यादव व बबलू पाठक के मनरेगा के तहत आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की. साथ ही लाभुकों को आवश्यक सुझाव दिये. इसके बाद डीडीसी ने घाघरा स्थित एसएस हाई स्कूल, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वर्ग 10वीं व 12वीं के मॉक टेस्ट का निरीक्षण किया. डीडीसी ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी तैयारी और भी बेहतर करने की बात कही. उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगा कर अध्ययन करने व आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी, शिक्षा विभाग की बीपीओ पुष्पा टोप्पो आदि उपस्थित थे.
झारखंड कला संस्कृति मेला 14 से
बसिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरहुल अखड़ा में 14 से 16 नवंबर तक झारखंड कला संस्कृति मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में झारखंड की हस्त कला, पकवान, वादक यंत्र, लोक कला आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच झारखंडी चित्रकला, निबंध लेख, नृत्य, गायन व भाषण प्रतियोगिता करायी जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

