अपनी हुनर को निखार परिवार व देश का नाम रोशन करें : खुशमन

सरस्वती पूजा पर सिलम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व डांस प्रतियोगिता का आयोजन
गुमला. रायडीह प्रखंड के सिलम गांव में सरस्वती पूजा पर झिलमिल युवा क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्लब के संस्थापक सह संरक्षक खुशमन नायक व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया श्वेता उरांव, समाजसेवी हरखमन बड़ाइक, अनिल साहू, दिलीप सिंह, सुभद्रा देवी, संस्थापक सदस्य रंजन उरांव, लव प्रजापति, रवींद्र सिंह, विकास कुमार साहू, उप मुखिया देवमुनि देवी व पूर्व वार्ड सदस्य मंजु देवी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि खुशमन नायक ने झिलमिल युवा क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस युवा क्लब के माध्यम से 2004 से लगातार बच्चों की हुनर को निखारने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व डांस प्रतियोगिता समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. कहा कि आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं. क्लब ने बच्चों के लिए एक छोटा सा मंच प्रदान किया है, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. लेकिन यही मंच से बच्चे अपनी हुनर व कला को निखार कर एक दिन बड़े मंच पर भी खड़ा होकर अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि कुमारी, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी ए व तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी बी रही. विजेता बच्चों को अतिथियों ने मेडल व उपहार देकर सम्मानित किय गया. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष जीतू नायक, सचिव विक्की नायक, कोषाध्यक्ष शिव प्रजापति, शक्ति नायक, रवि नायक, सनी लोहरा, विक्रम सिंह, विवेक कुमार नायक, मुकेश नायक, विकास सिंह, प्रेम जीत महतो, इंद्रजीत महतो, नागेश्वर सिंह, संजय नायक, नारायण नायक, तरुण नायक, विजय नायक, हर्ष नायक, दिव्या कुमारी, अंजनी कुमारी, राधिका कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, विंध्या कुमारी, उर्मिला देवी, निशा देवी, अर्चना देवी, कर्मी देवी, सुगंती देवी, सुलेखा देवी, पूर्णिमा देवी, बिंदु देवी, रुक्मिणी देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




