21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

46 स्कूलों के प्रभारी एचएम ने दिया इस्तीफा

बिशुनपुर प्रखंड के 46 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने प्रोन्नति की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है. बसंत साहू, बिशुनपुर बिशुनपुर प्रखंड के 46 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा पत्र बीइइओ के माध्यम से डीएसइ को सौंपा गया है. सभी 46 प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने प्रोन्नति की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है. प्रधानाध्यापकों ने कहा है कि लंबे समय से प्रोन्नति की मांग की जा रही है. परंतु, डीएसइ इसपर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसलिए आंदोलन की कड़ी में सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले प्रधानाध्यापकों में सभी प्रारंभिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. जिनमें बनालात स्कूल के सुखदेव उरांव, हाकाजांग के सुभाष प्रताप खलखो, बड़कादोहर के रामलखन मोची, कुमारी स्कूल के जगनारायण सिंह, औराटोली के ब्रह्मदेव उरांव, तुमसे स्कूल के चैतु उरांव, अंकुरी स्कूल के बालेश्वर उरांव, पेरबापाठ स्कूल के बंधु, ओरया स्कूल के छोटेया उरांव, सेरका स्कूल के फिलिसियन बड़ा, बनारी स्कूल के सुखदेव असुर, लोदापाठ स्कूल के रंजीत खलखो, गोरापहाड़ स्कूल के रामसुरेश उरांव, औरापाठ स्कूल के एतवा असुर, मंजीरा स्कूल के सुनील कुमार उरांव, देवरागानी स्कूल की गौरेती किंडो, चटकपुर स्कूल की रोजालिया लकड़ा, हेसराग स्कूल की निर्मला कुमारी, रेहलदाग स्कूल की ज्योति लीला, अंबाकोना स्कूल के कोलेश्वर गंझु, हेलता स्कूल की गुलाबी तिग्गा, टेमरकरचा स्कूल के सिरिल कुल्लू, रेहे चापाटोली स्कूल की रीता देवी, हाड़ुप स्कूल के त्रिभुवन कुमार, समदरी स्कूल की रेणु टोप्पो, हरैया स्कूल के सुधीर कुमार, बोरांग स्कूल के अभिषेक तिवारी, हपाद स्कूल के बलभद्र दीवान मांझी, महुआटोली स्कूल के जनेश्वर सिंह, भौरागानी स्कूल के विजय कुमार, चोरकाखाड़ स्कूल के वीरेंद्र भगत, कटिया स्कूल के गाब्रियल, रामझरिया स्कूल के महावीर असुर, चीरोडीह स्कूल के दीपक कुमार बारला, बेथट स्कूल के राजेंद्र कुमार यादव, बहागड़ा स्कूल के बैजनाथ यादव, चंपाटोली स्कूल के कृष्णा प्रजापति, मरवई स्कूल के शिवकुमार प्रसाद, चिपरी स्कूल के बलराम असुर, मुंदार स्कूल के राजीव कुमार, नरमा स्कूल के तेम्बा भगत, बिशुनपुर स्कूल की अनीता कुमारी, केचकी स्कूल के बीपी पाठक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel