गुमला. श्री चैती दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को देवी मंदिर परिसर में आचार्य पंडित हरिशंकर मिश्र, सहायक पंडित प्रमोद मिश्रा व पंडित शैलेश मिश्रा ने कलश स्थापना करायी. इस दौरान पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री का आह्वान किया गया. पंडित हरिशंकर मिश्र ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. इस कारण इस तिथि का विशेष महत्व है. इस वर्ष नवरात्र में कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे व्रतधारी को विशेष लाभ मिलेगा. कहा कि माता दुर्गा का हाथी पर आगमन सुख-समृद्धि का संकेत हैं. यह नवरात्र आठ दिनों का होगा. क्योंकि पंचमी तिथि गौण हो गयी है. पांच अप्रैल को महाअष्टमी व्रत, छह अप्रैल को महानवमी पूजन, कन्या पूजन, हवन व आरती के साथ नवरात्र संपन्न होगा. मौके पर अध्यक्ष सुरेश मंत्री, सरजू प्रसाद साहू, संजीव उर्वशी, निर्मल गोयल, रितेश कुमार, राजीव कुमार, निर्मल अग्रवाल, रामनिवास प्रसाद, शंभु नारायण चौरसिया, सुदेश सौरभ, किशोर फोगला, गोपाल वर्मा, रंजन सोनी, विजय सोनी, प्रेम सागर जायसवाल, नितेश लाल, राजेश गुप्ता, महेश गुप्ता, द्वारिका मिश्रा सुमन, अरुण केसरी, श्री गुप्ता, डॉ अनुपम कुमारी, पूनम जायसवाल, नम्रता, उषा रानी, रश्मि राज, उषा चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

