गुमला. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गुमला पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर शिबा नारायण साहू व हेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अजीत कुमार शुक्ल ने नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की तस्वीर पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बीच सार्वजनिक भाषण, ड्राइंग व मॉडल प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें केंद्रीय विद्यालय, गुमला, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल टोटो, वेस्कॉट पब्लिक स्कूल गुमला, पीएम श्री स्कूल, जेएनवी गुमला व जिला सीएम एसओइ गुमला के छात्रों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित (एसटीइएम) क्षेत्रों में अपने कौशल व ज्ञान का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी थी, जिसमें गुमला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपने अभिनव व रचनात्मक विचारों को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया. मॉडल प्रदर्शनी के विजेताओं को क्रमश: 4000, 3000 व 2000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में प्रथम ताशा झा, द्वितीय कैरोल कैथरीन तिग्गा व विवेक बड़ाइक व तृतीय स्थान पर स्नेहल आर्यन श्रीवास्तव व अभिषेक पाठक रहे. ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम सरवर आलम, द्वितीय प्रिया कुमारी व वाणी विश्वकर्मा व तृतीय स्थान पर अनुपा कुमारी व श्रद्धा सुमन, मॉडल प्रदर्शनी में एआइ संचालित रडार के लिए प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल, कृत्रिम रोबोटिक हाथ के लिए द्वितीय गुमला पॉलिटेक्निक व स्वचालित स्ट्रीट लाइट के लिए तृतीय पुरस्कार गुमला गुमला पॉलिटेक्निक को मिला. सांत्वना पुरस्कार रडार प्राणाली के लिए पीएम श्री स्कूल जेएनवी गुमला को दिया गया. मौके पर प्रिंसिपल डॉ शिबा नारायण साहू व हेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अजीत कुमार शुक्ल ने वर्तमान समय में वैज्ञानिक खोज व नवाचार के महत्व पर जोर दिया. नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की याद में हर साल मनाये जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में निदेशक अभिजीत कुमार ने ऑनलाइन सहभागिता निभायी और छात्र-छात्राओं को अपने वैज्ञानिक सोच को विस्तार देने के लिए प्रेरित किया. कहा कि तकनीक का जन्म विज्ञान की कोख से होता है. स्थानीय छात्रों में अपार प्रतिभा है, जिसे निखारने के लिए गुमला पॉलिटेक्निक प्रतिबद्ध है. भौतिकी के व्याख्याता अमृत कुमार पाठक द्वारा रमन प्रभाव पर एक ज्ञानवर्धक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है