11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव- घर को सुरक्षित रखने में गुमला के ग्राम रक्षा दल की होगी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी, पुलिस को मिलेगा सहयोग

Jharkhand news, Gumla news, गुमला (दुर्जय पासवान) : अब अपने गांव- घर की सुरक्षा खुद लोग करेंगे. यहां तक कि उग्रवादी, नक्सली एवं अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मुहिम में भी शामिल होंगे. गांव में किसी भी प्रकार की घटना होगी, तो इसमें ग्राम रक्षा दल पुलिस को सूचना देकर तुरंत मदद लेगी. इसके लिए गुमला जिला पुलिस ने ग्राम रक्षा दल का गठन किया है. सोमवार को कई प्रखंड के लिए ग्राम रक्षा दल बना. सभी सदस्यों को गुमला में आमंत्रित कर ग्राम रक्षा दल का ड्रेस दिया गया. साथ ही एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी सदस्यों को गांव व पंचायत स्तर पर किस प्रकार काम करना है. इसकी जानकारी दिये.

Jharkhand news, Gumla news, गुमला (दुर्जय पासवान) : अब अपने गांव- घर की सुरक्षा खुद लोग करेंगे. यहां तक कि उग्रवादी, नक्सली एवं अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मुहिम में भी शामिल होंगे. गांव में किसी भी प्रकार की घटना होगी, तो इसमें ग्राम रक्षा दल पुलिस को सूचना देकर तुरंत मदद लेगी. इसके लिए गुमला जिला पुलिस ने ग्राम रक्षा दल का गठन किया है. सोमवार को कई प्रखंड के लिए ग्राम रक्षा दल बना. सभी सदस्यों को गुमला में आमंत्रित कर ग्राम रक्षा दल का ड्रेस दिया गया. साथ ही एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी सदस्यों को गांव व पंचायत स्तर पर किस प्रकार काम करना है. इसकी जानकारी दिये.

एएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी घटना को रोकने की मुहिम में अब पुलिस का सहयोग ग्राम रक्षा दल करेगी. साथ ही कोई भी घटना होती है, तो उसकी सूचना तुरंत देना है. इसके अलावा अगर लगता है कि गांव में कोई अनहोनी होनी है, तो इसकी भी सूचना देनी है. जिससे उन घटनाओं को रोका जा सके. एएसपी ने बताया कि गुमला एसपी के दिशा निर्देश पर ग्राम रक्षा दल को ट्रैक सूट, टॉर्च व जूता का वितरण किया गया है.

Also Read: Christmas Countdown 2020 : रांची के बाजारों में सजा क्रिसमस ट्री व चरनी से लेकर सांता क्लॉज, हर साइज के गिफ्ट भी है उपलब्ध
यूनिफार्म में रहेंगे सदस्य

ग्राम रक्षा दल में शामिल वैसे सभी सदस्यों को यूनिफार्म, जूता एवं टॉर्च दिया गया है. वे पुलिस की तरह अलग दिखेंगे और अपने कर्तव्य का निर्वहन निःस्वार्थ भाव से करेंगे. वे हर समय यूनिफार्म पहनकर रहेंगे. जिससे यह पहचान हो सके कि वे ग्राम रक्षा दल के सदस्य हैं.

हर पंचायत में होगा ग्राम रक्षा दल का गठन : एसपी

गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) एचपी जनार्दनन ने कहा कि ग्राम रक्षा दल प्रत्येक पंचायत में होगा, जिसमें एक स्थायी कमेटी का निर्माण किया जायेगा. जिसका काम होगा पंचायतों में घटित चोरी, डकैती, मारपीट, मामूली घरेलू विवाद जैसे मामलों का त्वरित समाधान करना. साथ ही घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को देना. इसके गठन होने से ग्रामीण सहित पुलिस को भी सहयोग प्राप्त होगा. चूंकि अपनी रक्षा लोग खुद करेंगे, तो विवाद नहीं बढ़ेगा. जिम्मेदारी बढ़ने पर उसका निर्वाहन भी उतना ही करना पड़ता हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें