पालकोट. पालकोट प्रखंड स्थित विक्रम टाना भगत चौक के पास प्रखंड के टाना भगतों ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी विक्रम टाना भगत की जयंती मनायी. मौके पर गुमला, बसिया व पालकोट प्रखंड के सैकड़ों महिला व पुरुष टाना भगतों ने वीर स्वतंत्रता सेनानी वीर विक्रम टाना भगत की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विक्रम टाना भगत के पदचिन्हों में चलने का संकल्प लिया. इसके बाद विक्रम टाना भगत चौक के समीप ब्लॉक नर्सरी आम बगान में टाना भगतों ने बैठक करते हुए वीर विक्रम टाना भगत के बारे में उनके नातियों व टाना भगतों के नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधियों ने जानकारी दी. सर्वप्रथम विक्रम टाना भगत के नाती अभिषेक टाना भगत ने अपने दादा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरे दादा अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया. हम पालकोट प्रखंड के समीप रायडीह मोड़ के पास विक्रम टाना भगत चौक के पास उनकी जयंती मना रहे हैं. लेकिन आज जो हमें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा जो एक स्वतंत्रता सेनानी को मिलना चाहिए, वह नहीं मिला है. हम चाहते हैं कि हमें सुविधा मिलनी चाहिए जो एक स्वतंत्रता सेनानी को मिलता है. वीर विक्रम टाना भगत के दूसरे नाती सुशील टाना भगत ने कहा कि हमारे दादा अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किये. लेकिन हमारे गांव गिंडरा में सरकारी सुविधाओं से वंचित है. हमारे गांव में आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है. बच्चों की पढ़ाई करने के लिए स्कूल नहीं है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे गांव का विकास करें. इसके अलावा टाना भगत के जिला प्रतिनिधि फकीर टाना भगत ने भी विक्रम टाना भगत के इतिहास को बताते हुए उनके आदर्श व विचारों के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर राजेंद्र टाना भगत, गंदूर टाना भगत, फ्रांसिस टाना भगत, गोविंद टाना भगत, चैतू टाना भगत, कुलदीप टाना भगत, जुसफीन टेटे, सुमन टाना भगत, जीतनी टाना भगत, सुकरो टाना भगत, फेंकू टाना भगत, बुधना टाना भगत, देवेंद्र टाना भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

