भरनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और व्यक्तित्व पर विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान नेता थे. जिन्होंने अपने विचार, व्यवहार और कार्यशैली से देश को नई दिशा दी. वे एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील कवि और सशक्त वक्ता के रूप में सदैव याद किये जायेंगे. श्री शाही ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सुशासन, विकास और राष्ट्रीय एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, ग्राम सड़क योजना और पड़ोसी देशों से संवाद की नीति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज व राष्ट्र की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष श्रीराम केशरी, चंद्रमोहन महतो, राजेश प्रसाद केशरी, बजरंग केशरी, श्रीकांत प्रसाद केशरी, गुजुवा महली, मुरारी केशरी, बिट्टू गुप्ता, बजरंग गुप्ता, पीके सिंह, चंदन कुमार सिंह, रौशन केशरी, टिंकू केशरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

