गुमला. जिले में आयुष्मान कार्ड से वंचित नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 20 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर बीते एक दिसंबर से जिले के सभी पीडीएस दुकानों में शुरू हुआ है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान को और विस्तृत किया गया है, जिसका उद्देश्य यह है कि किसी भी पात्र परिवार को इलाज के अभाव में परेशानी न झेलनी पड़े. जिले में लगभग 8.8 लाख राशन कार्डधारी परिवार रहते हैं, जिसमें से अब तक करीब 4.9 लाख परिवारों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है. शेष सभी लाभुकों को भी स्वास्थ्य सुरक्षा का यह अधिकार मिल सके. इसके लिए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रत्येक पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर एक दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाये. बताते चले कि इससे पूर्व भी एक सप्ताह तक शिविर लगा कर छूटे हुए लाभुकों का पीडीएस दुकानों में ही आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है. शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने के उद्देश्य से पुनः शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें राशन वितरण के दौरान ही कार्ड निर्माण की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोगों को अलग से कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़े. कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल व तेज बनाने के लिए हर सक्रिय पीडीएस डीलर के साथ एक-एक वीएलइ को टैग किया गया है. अभियान के संचालन की जिम्मेवारी बीडीओ व पंचायत सचिवों को दी गयी है. वहीं जिला स्तर पर सीएस गुमला, डीएसओ गुमला, डीडब्ल्यूओ व जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई व एनएचएम गुमला को प्रगति की सतत समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है, जबकि इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग डीडीसी गुमला करेंगे. उपायुक्त ने कहा है कि एक भी योग्य परिवार बिना आयुष्मान कार्ड के न रहे. इस लक्ष्य को लेकर यह विशेष शिविर चलाया जा रहा है. उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ शिविर में पहुंच अपने परिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का लाभ दिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

