भरनो. भरनो नावाटोली नहर पुल के पास मंगलवार को अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में जगरनाथपुर निवासी बबलू लोहरा, पत्नी मंजू देवी, बेटा विक्की लोहरा व बेटी माही कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सीएचसी भरनो में चल रहा है. विक्की लोहरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रांची के जगरनाथपुर निवासी बबलू लोहरा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल सिसई के सोगड़ा गांव जा रहा था, तभी नवाटोली पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद एक राहगीर अपने टेंपो से घायलों को आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ जाहिद अख्तर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
बैटरी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल
घाघरा. बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों घाघरा निवासी राहुल कुमार साहू व कुश कुमार महली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि घाघरा निवासी दीपक चीक बड़ाइक से आवेदन प्राप्त हुआ था कि उसके ट्रक से तीन बैटरी की चोरी की गयी है. साथ ही अनूप उरांव द्वारा भी आवेदन दिया गया था, जिसमें उसने बताया था कि उसके दो ट्रैक्टर से एक-एक बैटरी की चोरी कर ली गयी है. इसके बाद दोनों मामले की जांच की जा रही थी. सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपी द्वारा बैटरी चोरी की गयी है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, जिसमें दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने पांचों बैटरी को बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है