22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें : एसपी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मैराथन का आयोजन

गुमला. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में विद्यार्थियों संग एसपी गुमला शंभु कुमार सिंह, डीडीसी दिलेश्वर महतो, डीटीओ राकेश गोप, एसडीपीओ सुरेश यादव, डीएलएसए सचिव रामकुमार गुप्ता, डीएसइ मो नूर, सार्जेंट मेजर समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ का शुभारंभ परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम से हुआ, जो लोहरदगा रोड सोसो मोड़ से पुन: वापस स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुआ. मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को हेलमेट व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया. बाद में जूता भी दिया जायेगा. एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, ताकि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हो सके और सड़कों पर आये दिन होने वाली दुर्घटना के बाद जानमाल की क्षति से बचा जा सके. एसपी ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है, तो तत्काल कोई भी उस घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचायें. इससे न केवल घायल का जीवन बच सकता है, बल्कि सरकारी योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को नगद 2000 रुपये राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने कहा कि लोगों से अपील है सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें. किसी भी परिस्थिति में बिना हेलमेट व ड्राइवरी लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलायें. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दें. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें और अपना, अपने परिवार व दूसरों का बहुमूल्य जीवन बचायें. सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. वाहन चलाते समय अपने जान के प्रति जिम्मेदार रहें. हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही अपनी व अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें. दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें.

सड़क हादसे में तीन घायल, इलाजरत

पालकोट. थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा रोड में बुधवार की सुबह बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नाथपुर बड़कीटोली निवासी प्रियंका सोरेंग (20), मोनालिसा केरकेट्टा (17) व सुभंग गौड़ (17) शामिल हैं. उपरोक्त लोग सुभंग गौड़ के साथ बाइक में सवार होकर बिलिंगबीरा की ओर जा रहे थे, तभी बिलिंगबीरा रोड के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना के बाद सभी घायलों को पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें : विधायक

गुमला. गुमला परिसदन में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा गुमला जिला संयोजक मंडली की बैठक गुमला विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया महागठबंधन की सरकार शहर से ग्राम स्तर तक विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि झारखंड की एक-एक जनता तक इस योजना का लाभ कैसे मिले. यह सब को सोचना है. इस पर गंभीरता से काम करना है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के पूरे प्रदेश में पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए गुमला जिले में भी कार्य चल रहा है तथा सफलतापूर्वक इस सदस्यता अभियान को गुमला जिले के सभी प्रखंड पंचायत ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है. इसके तहत 30 जनवरी को दोपहर एक बजे शहर के शहीद चौक के निकट सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. मौके पर नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर, जिला संयोजक सदस्य मोहम्मद आरिफ अंसारी, रणजीत सिंह, बीबी मिश्रा, नुरूल होदा, कालिस्ता बरवा समेत अन्य मौजूद थे.

गुमला से कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर पथराव, कई घायल

गुमला. गुमला से कुंभ जा रही श्रद्धालुओं के वाहन में पथराव हुआ है. पथराव की घटना सोनभद्र के समीप घटी है. इससे गुमला की गोल्डेन बस का शीशा टूट गया है. पथराव में कई श्रद्धालुओं को चोट लगी है. एक श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है. इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है. इधर कुंभ में भगदड़ की सूचना के बाद गुमला से कुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को सोनभद्र के समीप रोक दी गयी है. श्रद्धालु मंगलवार की रात से सोनभद्र के पास फंसे हैं. गुमला से कुंभ जा रही श्रद्धालु विद्या मिश्रा ने बताया कि गुमला से एक बस में 60 श्रद्धालु कुंभ जा रहे हैं. परंतु सोनभद्र के समीप मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने हमारी बस पर पथराव कर दिया, जिससे कई लोगों को चोट लगी है. एक श्रद्धालु के पैर कट गया है. वहीं मिर्जापुर जाने वाली सड़क के समीप दो दर्जन से अधिक बसों को रोक दिया गया है. इसमें गुमला व छत्तीसगढ़ राज्य की कई बसें शामिल हैं. सभी श्रद्धालु कुंभ जाने की अनुमति मांग रहे हैं. परंतु कुंभ में भगदड़ के बाद बसों को जाने नहीं दिया जा रहा है. विद्या मिश्रा ने बताया कि पथराव के बाद से हमलोग डरे-सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel