सिमडेगा. नगर भवन में पंचायती राज उन्नति सूचकांक विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कर्यशाला में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया. इस अवसर पर जिले के पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर आधारित पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों को पंचायत उन्नति सूचकांक के उद्देश्यों, मापदंडों व कार्यान्वयन की जानकारी दी गयी. साथ ही जिले के उच्च प्रदर्शन करने वाली पंचायतों व प्रखंडों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की गयी. उपायुक्त कंचन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता व उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम पंचायतों की क्षमता वृद्धि, सुशासन और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ जिले में बेहतर कार्य करने की बात कही. अगर आज किसी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया है, तो कल दूसरे को भी सम्मानित किया जायेगा. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से बैंक, महिला समूह, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि महिला समूहों को उपलब्ध फंड का सही और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने मनरेगा के सभी पैरामीटर में जहां पिछड़ापन है, वहां सुधार हेतु ब्लॉक स्तर पर विशेष प्रयास करने और महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में उपस्थिति व सुविधाओं की नियमित जांच करने के निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने की बात कही. जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी ने सूचकांक की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की छह श्रेष्ठ पंचायतों को कार्यशाला में सम्मानित किया गया है. इन पंचायतों का चयन सशक्त, पारदर्शी और कुशल पंचायत प्रशासन की दिशा में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया. संचालन मनोज कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर सिविल सर्जन, एलआरडीसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, प्रमुख, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

