घाघरा. प्रखंड के हापामुनी गांव के किसान जाकिन उरांव के खलिहान में रखे एक ट्रक धान की गांज में आग लग गयी. किसान ने दिनभर खेत से धान काटा. धान काटने के बाद उसे मिसने के लिए बड़काटंगरा खलिहान में रखा. इसके बाद पुन: धान लाने के लिए खेत चला गया. इस बीच उसे सूचना मिली कि खलिहान में रखे धान में आग लग गयी है. सूचना मिलते किसान खलिहान पहुंचा. किसान के खलिहान पहुंचने तक सारा धान जल कर राख गया था. हालांकि धान में लगी आग को ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया था. लेकिन आग बुझने से पहले सारा धान जल चुका था. धान जलने के बाद किसान जाकिन उरांव काफी चिंतित है. किसान ने बताया कि खलिहान में लगभग एक लाख रुपये का धान जल कर राख हो गया. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने आगजनी की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से किसानों का हौसला टूटता है और वे आत्महत्या करने को विवश हो जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी समस्या पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए, ताकि किसान को राहत और मदद मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

