36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 2 किसान समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, 3 के शव फंदे से झूलते मिले

Suicide in Gumla: झारखंड के गुमला जिले में 24 घंटे के भीतर 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वालों में 2 किसान, एक छात्र और एक बेरोजगार युवक है. इनमें से 3 लोगों ने फांसी लगाकर जान दी, तो एक ने सल्फास खाकर. आत्महत्या की ये घटनाएं डुमरी, घाघरा, रायडीह और भरनो प्रखंड में हुई है. इनमें से एक की जेब से सुसाइडल नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह बतायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Suicide in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर 2 किसान समेत 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. 2 किसानों ने बीमारी से तंग आकर जान दे दी. दूसरी तरफ, एक युवक लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था. नौकरी नहीं मिलने से निराश युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं, एक स्कूली छात्र ने भी अपनी जान दे दी है. पुलिस ने सभी 4 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.

डुमरी में बीमारी से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या

गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह (45) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसआइ मनोज कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

2024 में किसान दुर्घटना में हुआ था घायल

मृतक की पत्नी विलोचना देवी ने बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट अगस्त 2024 में हुआ था. इसमें उसका दाहिना पैर टूट गया था. इलाज के क्रम में पैर में स्टील प्लेट लगाया गया था. पैर में सूजन और दर्द से वह परेशान रहता था. 11 अप्रैल को कोर्ट में तारीख थी. कोर्ट जाने के लिए घर से निकला, लेकिन रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा. पत्नी ने वकील से फोन पर बात की, तो उसने बताया कि वीरेंद्र सिंह कोर्ट पहुंचा ही नहीं.

बेरी पेट्रोल पंप के पास मृत मिला रवींद्र

वकील ने विलोचना देवी को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने की सलाह दी. विलोचना ने थाने को फोन पर इसकी सूचना दी. 12 अप्रैल को सुबह जानकारी मिली कि उसका पति बेरी पेट्रोल पंप के दक्षिण की ओर बेसुध पड़ा है. वह गारंज झुमरा स्थल पहुंची. वहां देखा कि रवींद्र मृत अवस्था में फुटकल पेड़ के नीचे पड़ा है. शव के पास सल्फास की खाली पुड़िया पड़ी थी. शरीर काला पड़ गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मृतक की जेब से मिला सुसाइडल नोट – पुलिस

एसआइ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है. इसमें मृतक ने सुसाइडल नोट लिखा है. इसमें लिखा है, ‘मेरा घर परिवार से किसी प्रकार की लड़ाई नहीं हुई है. मैं अपने पैर के खराब होने, दर्द और सूजन से परेशान हूं. इसलिए अपनी जान दे रहा हूं.’

घाघरा : बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने दे दी जान

घाघरा थाना क्षेत्र के चुमनू गांव निवासी लक्ष्मण उरांव (70) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मण उरांव शुक्रवार की शाम घर से निकला था. शनिवार सुबह घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की बहू सपना उरांव ने बताया कि वह और उसके ससुर घर पर रहते थे. बाकी घर के सदस्य दूसरे प्रदेश जा चुके हैं. लक्ष्मण लंबे समय से बीमार रहते थे. मानसिक रूप से भी परेशान रहते थे. वह शाम में घर से निकले थे. घर में कोई दूसरा पुरुष सदस्य नहीं होने की वजह से वह रात में ढूंढ़ने के लिए नहीं निकली. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि उसके ससुर ने आत्महत्या कर ली है.

रायडीह : नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम गांव के नाबालिग दीपनारायण सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने अपने घर पर ही शुक्रवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि दीपनारायण सिंह पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहता था. वह अपने मन की बात किसी से साझा नहीं करता था. शुक्रवार को सभी परिजन किसी काम से गुमला गये थे. इस दौरान दीपनारायण सिंह घर पर अकेला था. शाम में घर लौटे, तो देखा कि घर के अंदर दीपनारायण सिंह फांसी के फंदे से झूल रहा है. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

भरनो : नौकरी नहीं मिली तो युवक ने की आत्महत्या

भरनो थाना क्षेत्र के पंडा मसिया गांव निवासी हनीफ अंसारी के पुत्र आर्यन अंसारी (26) ने शनिवार को दोपहर में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने गांव से 2 किलोमीटर दूर बारी में अमरूद के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आर्यन नौकरी नहीं मिलने से परेशान था. परिजन उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन आर्यन इसके लिए तैयार नहीं था. कई दिनों से वह डिप्रेशन में था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पति के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार

चुनाव आयोग हमेशा वोटर के साथ, रामगढ़ में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार

झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार का भी हुआ तबादला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel