गुमला. गुमला के टैसेरा डांड़टोली गांव के 45 वर्षीय पप्पू साहू की अज्ञात अपराधियों ने निर्मम तरीके से गला रेत और सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. वह रविवार धान बेचने निकला था. इसके बाद से घर नहीं लौटा. सोमवार को ग्रामीणों ने उसका शव झारखंड डीपा पुलिया के पास खून से लथपथ हालत में देखा. घटना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थाना प्रभारी महेंद्र करमाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक पेशे से किसान था. शराब का सेवन भी करता था. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि पप्पू साहू की शराब पीने या जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई होगी. हालांकि हत्या मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. परिजनों ने बताया कि रविवार दिन के करीब 12 बजे पप्पू साहू कुछ धान लेकर घर से निकला था. बताया गया कि वह धान बेच कर शराब पीने के लिए रुपये की व्यवस्था करने जा रहा था. गांव के कई लोगों ने उन्हें धान के बोरे के साथ जाते हुए देखा था. इसके बाद उन्हें बाजार में खाते-पीते देखा गया. लेकिन शाम तक वे घर नहीं लौटे. रातभर परिवार के लोग खोजबीन करते रहे. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार की सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली. ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू साहू मेहनती व सीधा-सादा व्यक्ति था. परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं. दोनों बेटे बाहर मजदूरी करने गये हैं, जबकि बेटियों की शादी हो चुकी हैं.
शराब पीने या जमीन विवाद में हत्या की आशंका
घटनास्थल उर्मी पुलिस टीओपी से पांच किमी दूर है. शव मिलने के बाद वृंदा पंचायत की मुखिया सत्यवती देवी व समाजसेवी बसंत लोहरा पहुंचे. उन्होंने तत्काल गुमला थाना को घटना की जानकारी दी. थोड़ी ही देर में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और थाना प्रभारी महेंद्र करमाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने बारीकी से जांच की और हत्या के कारणों का सुराग पाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पप्पू साहू की हत्या किसी आपसी विवाद या जमीन के झगड़े के चलते हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले में शराब पीने के विवाद से हत्या होने की बात कह रही है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
पप्पू के नाम से कई जगहों पर है जमीन
जानकारी के अनुसार पप्पू साहू के नाम पर गांव में कई जगह जमीन है. हाल के दिनों में जमीन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था. हालांकि परिवार के लोग विवाद करने वालों के नाम बताने में असमर्थ हैं. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से रात में गश्ती बढ़ाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

