गुमला. विज्ञान जीवन का अभिन्न अंग है. आज के इस वैज्ञानिक युग में हर बच्चे को विज्ञान से जुड़ना होगा. डिजिटल की दुनिया में विज्ञान की अहम भूमिका होती है. उक्त बातें इंस्पेक्टर सह थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में कही. उन्होंने बच्चों को आज के वैज्ञानिक युग में विज्ञान की भूमिका बतायी. डायरेक्टर हेमंत कुमार ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. जिस तरह दिन-प्रतिदिन वैज्ञानिक युग व डिजिटल की दुनिया में विज्ञान की भूमिका बढ़ती जा रही है. निश्चय हमारे स्कूल के बच्चे भी कदम से कदम मिला कर समाज स्कूल व देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को छह ग्रुप में बांटा गया है. पटेल दल, नेहरू दल, सुभाष दल, भगत दल, तिलक दल, नेहरू दल है. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक विज्ञान प्रदर्शनी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. इसकी सराहना उपस्थित अतिथियों द्वारा की गयी. अतिथियों ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए विज्ञान प्रदर्शनी में आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सफल संचालन टीचर हीमा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन जासिंता बेक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है