जारी (गुमला). जारी थाना के सीसी पतराटोली व जरमाना में हाथी के हमले में एक वृद्ध क्लेमेंट एक्का (73) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति अरविंद सिंह (50) गंभीर रूप से घायल है. रविवार की सुबह लगभग छह बजे हाथी सीसी पतराटोली में विचरण कर रहा था. इस दौरान क्लेमेंट एक्का अपने घर से बाहर निकला. हाथी भी क्लेमेंट एक्का के घर के बाहर ही घूम रहा था. क्लेमेंट एक्का को देखते हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने क्लेमेंट को अपनी सूंड़ से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और अपने दांतों से उस पर हमला किया. लेकिन हाथी का निशाना चूक गया और दांत जमीन में गड़ गया. घटना स्थल पर इसके निशान मिले. इस दौरान गांव के एक अन्य ग्रामीण ने दूर से ही चिल्ला कर हाथी को अपनी ओर आकर्षित किया, जिस पर हाथी उस ग्रामीण की ओर दोड़ पड़ा. इस बीच क्लेमेंट को बचा लिया गया. गंभीर रूप से घायल क्लेमेंट को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां से क्लेमेंट को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. गुमला लाने के दौरान क्लेमेंट की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना जरमाना गांव की है. गांव के अरविंद सिंह महुआ चुनने के लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक हाथी सामने से आया और उसे अपनी सूंड़ में उठा कर पटक दिया. हाथी ने अरविंद पर अपने दांतों से हमला किया और लात मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अरविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती किया गया है. घटना के बाद जारी प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि हाथी बहुत गुस्से में है और लोगों को देखते उन पर हमला कर रहा है. हाथी पूरे गांव में गली-गली में घूम रहा है. लोग डर से अपने घर के अंदर छुप गये हैं. वन विभाग ने मृतक क्लेमेंट कुजूर व घायल अरविंद सिंह के परिजनों को 10-10 हजार रुपये दिया. कागजी प्रक्रिया के बाद और मुआवजा दिया जायेगा. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक हाथी जारी प्रखंड के जरडा जंगल में डेरा जमाये हुए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

