22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की शादी को लेकर चिंतित पारा शिक्षक ने की आत्महत्या

बेटी की शादी को लेकर चिंतित पारा शिक्षक ने की आत्महत्या

भरनो. भरनो प्रखंड के रायकेरा निवासी पारा शिक्षक हरिदेव सिंह (56) ने बेटी की शादी की चिंता में आकर रायकेरा जंगल के बरगद पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार हरिदेव सिंह का घर में कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. इस कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. वे 27 जनवरी को घर वालों को बिना कुछ बताये कहीं चले गये थे. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. 27 जनवरी को अंतिम बार रायकेरा जंगल के रास्ते में देखा गया था. इधर, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव रायकेरा जंगल के एक बरगद के पेड़ में लटकते हुआ देखा. इसके बाद घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर हरिदेव सिंह की मौत की सूचना से प्रखंड के शिक्षक समुदाय मर्माहत हैं. शिक्षकों ने उनकी मौत पर शोक जताया किया. घटना की सूचना पर पुलिस ने जब शव बरामद कर मृतक की पॉकेट की तलाशी की, तो उस दौरान उसके शर्ट के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला. इसमें उसने लिखा था कि वह काफी दिन से बेटी की शादी को लेकर चिंतित था और उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इस कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं. बताते चले कि मृतक की पांच बेटियां हैं, जिसमें से दो बेटी की शादी पूर्व में हो चुकी है. वहीं अन्य तीन बेटी की शादी अभी तक नहीं हो पायी है.

सड़क हादसे में सास व दामाद घायल

भरनो. थाना क्षेत्र के रायकेरा जंगल के समीप बुधवार की रात स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिरने से सास व दामाद गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में लापुंग निवासी अशोक लोहार व बिगनी देवी शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को समाजसेवी उमाशंकर साहू ने भरनो सीएचसी लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अशोक लोहार अपनी स्कूटी से सास बिगनी देवी को चट्टी से अपने गांव लापुंग लेकर लौट रहा था. इस समय रायकेरा जंगल के समीप स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गये.

सड़क हादसे में युवक की मौत

सिसई. थाना क्षेत्र के छरदा गांव निवासी जगरनाथ साहू के 18 वर्षीय पुत्र आशीष साहू की बाइक दुर्घटना में बुधवार की शाम को मौत हो गयी. आशीष बुधवार को अपनी बाइक से बरंदा बाजार गया था, शाम को लौटने के क्रम में कोनमेरला मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर वह खेत में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना देख राहगीरों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानेदार संतोष कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

बिजली की चपेट में आने से झुलसा मजदूर

गुमला. थाना क्षेत्र के ढोढरी टोली में बुधवार की देर शाम बिजली करंट की चपेट में आने से महुआडाड़ निवासी संजय महतो (25) झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मजदूर ने बताया कि वह एक कंपनी की ओर से गांव में बिजली का काम कर रहा था. इस दौरान शटडाउन लेकर एलटी लाइन का तार का काम करने के बाद तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक से बिजली के करंट प्रवाहित हो गया, जिससे मैं झुलस गया.

प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को पीटा

गुमला. सदर थाना के खोरा गांव में एक व्यक्ति ने प्रेमिका के चक्कर में गुरुवार को अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे पत्नी गुमला थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर खोरा गांव पहुंची. पीड़िता ने अपने शरीर में लगे जख्म को दिखाया. पति ने लकड़ी के डंडे से बेरहमी से उसकी पिटाई की थी. पीड़िता ने बताया कि मेरा पति का एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग है. इसका मैं विरोध करती हूं. इस कारण वह मुझे अक्सर मारपीट करता रहता है. बताया कि कुछ माह पूर्व वह प्रेमिका को लेकर बेंगलुरु भाग गया था. थाना में शिकायत के बाद वह वापस लौटा है. इसके बाद लगातार मुझे टॉर्चर करता रहता है. हमारे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह अपनी सारी कमाई प्रेमिका के ऊपर खर्च कर देता है और मुझे व मेरे बच्चों के लिए कुछ नहीं करता है. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस पति-पत्नी के विवाद को सलटाने का प्रयास कर रही है. विवाद नहीं सलटने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel