डुमरी. जैरागी बाजार में पवन स्वयं सहायता समूह नौहट्टा की महिलाओं ने मिल कर होटल खोल कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है. जैरागी मुखिया रेखा मिंज ने बताया कि सरकारी फंड नहीं मिलने के बावजूद समूह की महिलाएं अपने संसाधनों व आपसी सहयोग से बाजार के दिनों में सामूहिक रूप से होटल चला रही हैं. हालांकि उनके द्वारा सरकारी योजना के तहत मदद के लिए आवेदन दिया है. लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक किसी भी सरकारी योजना के तहत फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके बावजूद महिलाओं ने हार नहीं मानी और वे खुद ही राशि जुटा कर होटल शुरू किया है. होटल में समूह की सदस्य महिलाएं मिल कर नाश्ता बनाने से लेकर परोसने और साफ-सफाई तक की जिम्मेदारी संभालती हैं. यहां मिलने वाला स्थानीय स्वाद वाला पकौड़ी, जलेबी, समोसा नाश्ता ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. होटल चलाने वाली महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें सरकारी सहायता मिल जाये, तो वे होटल का और विस्तार कर सकती हैं तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

